झुंझुनू लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, शुभकरण चौधरी नहीं खिला पाए कमल, कांग्रेस की जीत

JHUNJHUNU Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए भाजपा ने राजस्थान की झुंझुनू सीट पर शुभकरण चौधरी (Shubhkaran Choudhary) को उतारा था, जबकि कांग्रेस ने यहां से बृजेंद्र ओला (Brijendra Singh Ola) को प्रत्याशी बनाया।

 

झुंझुनू. JHUNJHUNU Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 में राजस्थान की झुंझुनू सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। कांग्रेस के बृजेंद्र ओला (Brijendra Singh Ola) ने बीजेपी के  शुभकरण चौधरी (Shubhkaran Choudhary) को हराया।

झुंझुनू सीट पर कांग्रेस की 18000 मतों से जीत

Latest Videos

कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं के संगठन का फायदा इस बार कांग्रेस पार्टी को मिला है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ओला ने 18000 मतों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभकरण चौधरी को हरा दिया है । यह सीट शुभकरण चौधरी के पक्ष में मानी जा रही थी , लेकिन झुंझुनू की आठ विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं । इन विधायकों ने बृजेंद्र ओला के लिए संगठन बनाकर समर्थन हासिल किया और यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी। बृजेंद्र सिंह ओला झुन्झनू लोक सभा सीट से चार बार सांसद रह चुके शीशराम ओला के बेटे हैं । पिछले 10 साल से यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास थी, लेकिन अब इसे कांग्रेस ने वापस अपने नाम कर लिया है।

झुंझुनू लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- झुंझुनू लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा ने जीता, नरेंद्र कुमार हुए थे विजयी

- नरेंद्र कुमार के पास 2019 में कुल संपत्ती 4 करोड़ थी, एक केस दर्ज था

- 2014 में झुंझुनू की सीट पर खिला कमल, विनर बने थे संतोष अहलावत

- संतोष अहलावत ने 2014 में अपनी प्रॉपर्टी 3 करोड़ रु. घोषित की थी

- झुंझुनूं के वोटर ने 2009 में दिया कांग्रेस का साथ, शीशराम ओला थे विनर

- 10वीं तक पढ़ें शीशराम ओला के पास 2009 में कुल संपत्ती 61 लाख थी

- 2004 का झुंझुनू लोकसभा इलेक्शन कांग्रेस के शीशराम ओला ने जीता था

- शीशराम ओला ने 2004 में अपनी दौलत 47 लाख, कर्ज 9 लाख दिखाया

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 1937882 वोटर, जबकि 2014 में यह संख्या 1697470 थी। बीजेपी ने 2019 के चुनाव में बहुमत हासिल किया था। नरेंद्र कुमार 738163 वोट पाकर विजेता बने थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार श्रवण कुमार को 435616 वोट मिला था। वहीं, 2014 का चुनाव बीजेपी ने जीता था। झुंझुनू की जनता ने संतोष अहलावत को 488182 वोट देकर सांसद बनाया था। कांग्रेस उम्मीदवार राज बाला ओला को 254347 वोट मिला था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice