हरियाणा सरकार के संकट के बीच जेजेपी के साथ हुआ खेला? दुष्यंत चौटाला के चार विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर से की गुप्त मीटिंग

Published : May 09, 2024, 07:28 PM ISTUpdated : May 09, 2024, 10:50 PM IST
Dushyant Chautala

सार

चारों विधायकों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की है। हरियाणा सरकार के मंत्री महिपाल धन्ड़ा के पानीपत आवास पर यह मीटिंग हुई।

JJP split: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी के बीच राजनैतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। कांग्रेस के बाद अब जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लेटर लिखकर फ्लोर टेस्ट या राष्ट्रपति शासन की मांग कर दी है। उधर, जेजेपी के चार विधायकों के बीजेपी के संपर्क में आने की खबर है। बताया जा रहा है कि चारों विधायकों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की है। हरियाणा सरकार के मंत्री महिपाल धन्ड़ा के पानीपत आवास पर यह मीटिंग हुई।

लोकसभा चुनाव में गठबंधन तोड़ा और समर्थन भी लिया था वापस

दो दिन पहले हरियाणा की बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। निर्दलीय तीन विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी का प्रतिनिधित्व), रणधीर सिंह गोलेन (पुंडरी से) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी के) ने भाजपा सरकार को समर्थन देना बंद कर दिया था।

जेजेपी ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन का किया ऐलान

तीनों विधायकों के समर्थन वापसी के बाद जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह ऐलान किया कि बीजेपी सरकार अब अल्पमत में है और अगर कांग्रेस सरकार बनाने का विकल्प चुनती है तो उनकी पार्टी बाहर से समर्थन देगी। चौटाला ने राज्यपाल को लेटर लिखकर विधानसभा में शक्ति परीक्षण की मांग की है। चौटाला ने कहा कि अगर राज्यपाल, शक्ति परीक्षण नहीं करा सकते हैं तो राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

उधर, विपक्ष द्वारा राज्यपाल से शक्ति परीक्षण कराए जाने की मांग पर बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी ने बताया कि एक महीना से भी कम समय पहले हमने विश्वास मत जीता था। अब जब सत्र होगा इस पर हम बात करेंगे। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव

इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा का कार्यकाल नवम्बर में समाप्त हो रहा है।

क्या है सदन की स्थिति?

हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटें हैं। वर्तमान में 88 विधायक हैं। बहुमत के लिए 45 विधायक सरकार के पास होना चाहिए। बीजेपी के पास 40 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायक भी समर्थन में है।

कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से 33 विधायक हो जाएंगे। जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी और इनेलो के भी एक-एक विधायक हैं।

यह भी पढ़ें:

रायबरेली में प्रियंका गांधी ने 5 किलो फ्री राशन को लेकर कह दी बड़ी बात, अखिलेश मिश्रा ने बयान को बताया बेहद खतरनाक

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान