JNU देशद्रोह केस : 15 मार्च से शुरू होगी सुनवाई, कन्हैया कुमार के साथ इन 9 लोगों को समन जारी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देशद्रोह मामले में 15 मार्च से सुनवाई शुरू होगी। इस मामले में कोर्ट ने JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और 9 लोगों को समन जारी किया है। इन सभी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के एक साल बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया। सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है। 

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देशद्रोह मामले में 15 मार्च से सुनवाई शुरू होगी। इस मामले में कोर्ट ने JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और 9 लोगों को समन जारी किया है। इन सभी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के एक साल बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया। सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है। 

पुलिस ने अपने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि कन्हैया कुमार ने एक जुलूस का नेतृत्व किया और समर्थन किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में जेएनयू परिसर में देश विरोधी नारे भी लगाए। 

Latest Videos

कन्हैया और इन आरोपियों को जारी किया गया समन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद अनिर्बान भट्टाचार्य, अकीब हुसैन, मुजीब हुसैन गट्टू, मुनीब हुसैन गट्टू, उमर गुल, रईस रसूल, बसारत अली और खालिद बशीर भट्ट के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा, अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी गृह विभाग और दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। कोर्ट ने सभी आरोपपत्र को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को तलब किया है। 

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 27 फरवरी को इस मामले में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इससे पहले भाजपा ने अपनी चुनावी रैलियों में भी मुकदमा चलाने की अनुमति देने का वादा किया था। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 124 A (देशद्रोह), 323, 465 (जालसाजी), 471 , 143, 149, 147 (दंगा) और 120 बी (आपराधिक साजिश)   लगाई गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग