JNU हिंसा पर नया खुलासा, हमला करने वाले पूछते थे सीक्रेट कोड वर्ड, नहीं बताने पर करते थे पिटाई

जेएनयू में हिंसा करने के लिए नकाबपोश बदमाश कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। जो छात्र हमलावरों के सामने दिए गए कोड वर्ड को बोल पाए वो बच गए और जो नहीं बोल पाए उनकी पिटाई होने लगी।

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में बीते रविवार को हुई हिंसा के राज से पर्दा उठता जा रहा है। एक ओर जहां इस मामले की जांच में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ इन सब के इतर नई-नई जानकारियां सामने आती जा रही है। ताजा जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक जेएनयू में हिंसा करने के लिए नकाबपोश बदमाश कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे।

जारी था 2-3 दिनों से विवाद 

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू में एबीवीपी और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच पिछले 2-3 दिनों से तनाव चल रहा था। लेकिन जब लेफ्ट विंग के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन सर्वर को नुकसान पहुंचाया तो दोनों छात्र गुटों में तनाव और ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ और हिंसा का रूप ले लिया। पेरियार हॉस्टल में रविवार की शाम करीब 4 बजे दोनों गुटों में झगड़े और तनाव के बाद मामला बढ़ता चला गया। परिसर में तनाव को देखते हुए करीब 10 पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात थे, जिससे छात्रों की हाथापाई भी हुई और उसके बाद पीसीआर को बुलाया गया।

दिया गया कोड वर्ड 

उस वक्त तनातनी थोड़ी कम हो गई लेकिन कहा जा रहा है कि छात्रों के कुछ गुटों ने उसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप बनाये और बदला लेने की योजना बनाई गई। फिर बाहर से लोगों को बुलाया गया और उन्हें एक कोड वर्ड दिया गया ताकि हमलवार अपने गुट के लोगों की पहचान कर पाएं और उन्हें न पीटें। जो छात्र हमलावरों के सामने दिए गए कोड वर्ड को बोल पाए वो बच गए और जो नहीं बोल पाए उनकी पिटाई होने लगी।

रात 8 बजे के बाद पहुंची पुलिस 

शाम के करीब 6.30 बजे लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश भीड़ ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर हमला कर दिया। उस समय कैंपस में अंधेरा था इसलिए कौन राइट विंग का है और कौन लेफ्ट विंग का यह पहचान पाना मुश्किल हो गया था। इसलिए कोड वर्ड के जरिये हमलावरों ने किसे पीटना है और किसे नहीं पीटना है, उसे पहचाना और पिटाई शुरू कर दी। तकरीबन रात 8 बजे जेएनयू वीसी से अनुमति लेकर पुलिस अंदर पहुंची। लेकिन तब तक हमलवार भाग गए थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों में कुछ जेनएयू के छात्र भी शामिल हैं और कुल लोग बाहर से आए थे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस