
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष संबोधित करने वाली थी।
कार्यक्रम की अनुमति क्यों नहीं दी गई इसका कारण नहीं बताया गया
सूत्रों के अनुसार ‘कलकत्ता यूनिवर्सिटी सेव ऑटोनॉमी सेव यूनिवर्सिटी फोरम’ नामक वामपंथी संगठन के इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का अधिकारियों ने कोई कारण नहीं बताया है। कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट परिसर में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी को घोष संबोधित करने वाली थी।
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में पांच जनवरी की रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों और सरियों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सिर पर चोट आयी था।
(ये खबर पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.