कलकत्ता यूनिवर्सिटी कैंपस में JNUSU प्रेसिडेंट आइशी घोष के प्रोग्राम को नहीं मिली परमिशन

Published : Feb 13, 2020, 09:04 PM IST
कलकत्ता यूनिवर्सिटी कैंपस में JNUSU प्रेसिडेंट आइशी घोष के प्रोग्राम को नहीं मिली परमिशन

सार

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष संबोधित करने वाली थी।

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष संबोधित करने वाली थी।

कार्यक्रम की अनुमति क्यों नहीं दी गई इसका कारण नहीं बताया गया

सूत्रों के अनुसार ‘कलकत्ता यूनिवर्सिटी सेव ऑटोनॉमी सेव यूनिवर्सिटी फोरम’ नामक वामपंथी संगठन के इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का अधिकारियों ने कोई कारण नहीं बताया है। कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट परिसर में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी को घोष संबोधित करने वाली थी।

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में पांच जनवरी की रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों और सरियों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सिर पर चोट आयी था।

(ये खबर पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...
डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा