जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त, पीयूष गोयल के लोकसभा में चुने जाने के बाद नेता सदन का पद था खाली

नड्डा, पीयूष गोयल की जगह लेंगे। गोयल, इस बार 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए हैं।

 

JP Nadda appointed Rajya Sabha leader: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। नड्डा, पीयूष गोयल की जगह लेंगे। गोयल, इस बार 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद जेपी नड्डा की एक बार फिर मोदी कैबिनेट में वापसी हुई है। नड्डा, गुजरात से राज्यसभा में पहुंचे हैं।

विद्यार्थी परिषद से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक

Latest Videos

जेपी नड्डा, मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी पढ़ाई-लिखाई बिहार में हुई है। लॉ डिग्री धारक नड्डा की राजनीतिक यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुई थी। नड्डा, 1991 में बीजेपी की यूथ विंग BJYM या भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता रहे। जेपी नड्डा, पहली बार 2012 में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और 2014 में अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें भाजपा के संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। हिमाचल विधानसभा में विधायक भी रहे। हिमाचल की बिलासपुर सीट से नड्डा 1993, 1998 और 2007 में जीते। 1998 से 2003 के बीच स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया। पहले हिमाचल से राज्यसभा सदस्य थे, लेकिन इस बार गुजरात से वह राज्यसभा गए हैं।

दस सालों में बीजेपी का सबसे खराब प्रदर्शन

2014 के बाद से लगातार बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आ रही थी। 2014 और 2019 में बीजेपी के पास इतना संख्याबल था कि वह अपने दम पर अकेले सरकार बनाती। हालांकि, एनडीए के सहयोगी दलों को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया। लेकिन 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब था और वह इतने सांसद तक न जीता सकी कि अपने दम पर सरकार बना सके। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार 240 सीटें हासिल की हैं। 543 सदस्यीय सदन में बहुमत से 32 सीटें कम है। हालांकि, बीजेपी ने एनडीए दलों के समर्थन से तीसरी बार सरकार बनाई है। भाजपा को दो बड़े सहयोगियों - चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16 सांसद) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (12 सांसद) पर निर्भर रहना पड़ा है। एनडीए के अन्य सहयोगियों की मदद से इसके पास 293 सांसद हैं।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं: हाईकोर्ट से अर्जी वापस लेने या फैसला आने तक इंतजार करने को कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport