केजरीवाल पर नड्डा का हमला, बोले- कुछ लोग मोहल्ला क्लीनिक पर बड़े दावे करते थे, अब सब केंद्र पर डाल दिया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के मौके पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोग मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन जब कोरोना महामारी आई तो सब कुछ केंद्र पर डाल दिया। हालांकि नड्डा ने कहा कि वे इस मौके पर किसी का नाम नहीं लेंगे। 

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के मौके पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोग मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन जब कोरोना महामारी आई तो सब कुछ केंद्र पर डाल दिया। हालांकि नड्डा ने कहा कि वे इस मौके पर किसी का नाम नहीं लेंगे। 

नड्डा ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव से जुड़े 55 हजार कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं, कुछ लोग बाधक होते हैं। साधक का काम साधना होता है, जबकि बाधक का काम बाधा पहुंचाना होता है। 

Latest Videos

हमें रुकना नहीं है- नड्डा
नड्डा ने कहा, हमें रुकना नहीं है। कुछ लोग हम पर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं। ये दिल्ली में हो रहा है। हम किसी का नाम नहीं ले रहे। इन लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक के बारे में बड़ी बातें कहीं। प्रशासन को लेकर रोज कुछ कहते थे। जब कोरोना महामाही आई तो सब इन्होंने केंद्र पर डाल दिया।

विपक्ष पर साधा निशाना
नड्डा ने कहा, विपक्ष लगातार सरकार का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठाए। यहां तक कहा कि यह वैक्सीन मोदी की वैक्सीन है। अब यही लोग वैक्सीन के लिए चीख-पुकार मचा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, पहले दो कंपनियां वैक्सीन बना रही थीं। अब 13 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दे दी गई है। जल्द 19 कंपनियां वैक्सीन बनाएंगी। भारत बायोटेक अभी 1.3 करोड़ वैक्सीन डोज हर रोज बना रहा था, अब अक्टूबर तक हर महीने 10 करोड़ डोज बनाई जाएगी। 

विपक्ष क्वारंटीन में गया
नड्डा ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता पूरी महामारी में काम करते रहे। वहीं, विपक्षी नेता सिर्फ वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आए। उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता और नेता जब राहत कार्य में जुटे थे, उस वक्त विपक्षी नेता क्वारंटीन में थे। 

उन्होंने कहा, इस विपत्ति काल में हमारे बहुत से लोगों को तकलीफ हुई है, वो हम सबकी और सारे समाज की तकलीफ है। लेकिन जिस नीयत और ताकत के साथ पीएम मोदी जी ने इस देश को आगे बढ़ाने और इस संक्रमण से लड़ने का निश्चय किया है, निश्चित रूप से हमें इसमें सफलता मिलेगी। 

सेवा कार्य करेंगे मंत्री, विधायक और सांसद
नड्डा ने कहा, हमारे सभी सांसद, मंत्री और सभी विधायकों ने तय किया है कि वो इस संक्रमण काल में भी लॉकडाउन में सारे प्रोटोकॉल को मानते हुए, कम से कम दो गांवों या बस्तियों में जाकर वो सेवा कार्यों में भाग लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल