राहुल के दौरे पर नड्डा का कमेंट, कहा- अमेठी से हार गए इसलिए वायनाड गए पर व्यवहार नहीं बदला

जेपी नड्डा ने कहा- 'राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन केरल में भी हो रहा है। वह अमेठी से हार गए, इसलिए वे वायनाड भाग गए। राज्यों को बदलने से किसी का व्यवहार नहीं बदलता है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 11:05 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के वायनाड दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केरल में राजनीतिक पर्यटन हो रहा है। नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोझीकोड में पार्टी के नवनिर्मित जिला समिति कार्यालय भवन का उद्घाटन कर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन केरल में भी हो रहा है। वह अमेठी से हार गए, इसलिए वे वायनाड भाग गए। राज्यों को बदलने से किसी का व्यवहार नहीं बदलता है।

इसे भी पढ़ें-वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी, ओल्ड एज होम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया लंच

Latest Videos

बता दें कि राहुल गांधी 16 अगस्त से 18 अगस्त तक केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा ने कहा, "जब मैं केरल के बारे में बात करता हूं तो मुझे बहुत पीड़ा और दर्द होता है। यहां उस तरह से काम नहीं हो रहा है जैसा कि होना चाहिए था। लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी केरल के विकास के बारे में सोचते हैं। केरल का विकास पिछले 3-4 दशकों से चली आ रही राजनीतिक संस्कृति के कारण प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें- 18 साल के इस कलाकार ने सोचा 'चलो कुछ नया करते हैं' और लकड़ी से बना दिया पुरी का यह अद्भुत 'जगन्नाथ मंदिर'

उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने दुनिया भर में अपनी जगह बनाई है। लेकिन केरल में सारा विकास ठप हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को दो पेयजल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया था, एक पदिनजरथरा में कूवलथोड कॉलोनी में और दूसरी पोनकुझी में कट्टनिका कॉलोनी में। इससे पहले राहुल गांधी ने कलपेट्टा, वायनाड में जिला कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत