राहुल के दौरे पर नड्डा का कमेंट, कहा- अमेठी से हार गए इसलिए वायनाड गए पर व्यवहार नहीं बदला

जेपी नड्डा ने कहा- 'राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन केरल में भी हो रहा है। वह अमेठी से हार गए, इसलिए वे वायनाड भाग गए। राज्यों को बदलने से किसी का व्यवहार नहीं बदलता है। 

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के वायनाड दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केरल में राजनीतिक पर्यटन हो रहा है। नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोझीकोड में पार्टी के नवनिर्मित जिला समिति कार्यालय भवन का उद्घाटन कर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन केरल में भी हो रहा है। वह अमेठी से हार गए, इसलिए वे वायनाड भाग गए। राज्यों को बदलने से किसी का व्यवहार नहीं बदलता है।

इसे भी पढ़ें-वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी, ओल्ड एज होम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया लंच

Latest Videos

बता दें कि राहुल गांधी 16 अगस्त से 18 अगस्त तक केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा ने कहा, "जब मैं केरल के बारे में बात करता हूं तो मुझे बहुत पीड़ा और दर्द होता है। यहां उस तरह से काम नहीं हो रहा है जैसा कि होना चाहिए था। लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी केरल के विकास के बारे में सोचते हैं। केरल का विकास पिछले 3-4 दशकों से चली आ रही राजनीतिक संस्कृति के कारण प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें- 18 साल के इस कलाकार ने सोचा 'चलो कुछ नया करते हैं' और लकड़ी से बना दिया पुरी का यह अद्भुत 'जगन्नाथ मंदिर'

उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने दुनिया भर में अपनी जगह बनाई है। लेकिन केरल में सारा विकास ठप हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को दो पेयजल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया था, एक पदिनजरथरा में कूवलथोड कॉलोनी में और दूसरी पोनकुझी में कट्टनिका कॉलोनी में। इससे पहले राहुल गांधी ने कलपेट्टा, वायनाड में जिला कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल