BJP के नए बॉस के लिए कुर्सी खींचकर लाए अमित शाह, कहा, नड्डा के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह ने जे पी नड्डा को वर्ष 2019-22 के लिए निर्विरोध भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।

नई दिल्ली. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह ने जे पी नड्डा को वर्ष 2019-22 के लिए निर्विरोध भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने जेपी नड्डा को मिठाई खिलाई और साफा पहनाया। इतना ही नहीं अमित शाह पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए कुर्सी भी खींचकर लाए। 

 अमित शाह ने नड्डा के पदभार संभालने के बाद बधाई भी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। आपके नेतृत्व में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता चरैवती-चरैवती के मंत्र के साथ निरंतर संगठन पथ पर अग्रसर रहेंगे।''

'भाजपा और व्यापक होगी'
नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी।

अध्यक्ष बनने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं- अमित शाह
उन्होंने लिखा, अनेकों महानुभावों व महापुरुषों द्वारा बनाए व सींचे इस महान संगठन में 5वर्षों तक मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं। हर पल मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board