रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती  और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया और उनके भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल मामले में विशेष NDPS अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती  (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद रिया और उनके भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल मामले में विशेष NDPS अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।


अभिनेता सुशांत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत के मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया और उनके भाई शौविक को (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है।  इम मामले में  एनसीबी अब तक 19 लोगों को  गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती के फोन की पुरानी वाट्सएप चैट्स खंगालते हुए ईडी के सामने रिया और जया साहा के बीच की कुछ ऐसी चैट्स सामने आईं थीं जिनसे बॉलीवुड के कई सितारों के नाम अब ड्रग्स रैकेट से जुड़ते जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एनसीबी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के अलावा फैशन डिजायनर सिमोन खंबाटा को समन भेजने जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी