रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती  और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया और उनके भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल मामले में विशेष NDPS अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती  (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद रिया और उनके भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल मामले में विशेष NDPS अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।


अभिनेता सुशांत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत के मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया और उनके भाई शौविक को (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है।  इम मामले में  एनसीबी अब तक 19 लोगों को  गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती के फोन की पुरानी वाट्सएप चैट्स खंगालते हुए ईडी के सामने रिया और जया साहा के बीच की कुछ ऐसी चैट्स सामने आईं थीं जिनसे बॉलीवुड के कई सितारों के नाम अब ड्रग्स रैकेट से जुड़ते जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एनसीबी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के अलावा फैशन डिजायनर सिमोन खंबाटा को समन भेजने जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।