जस्टिस एनवी रमन्ना हो सकते हैं भारत के अगले मुख्य न्यायधीश, CJI बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं

देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमन्ना हो सकते हैं। सीजेआई एसए बोबडे ने बुधवार को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस एनवी रमन्ना का नाम रखा। सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। एनवी रमन्ना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमन्ना है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 5:56 AM IST / Updated: Mar 24 2021, 11:38 AM IST

नई दिल्ली. देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमन्ना हो सकते हैं। सीजेआई एसए बोबडे ने बुधवार को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस एनवी रमन्ना का नाम रखा। सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। एनवी रमन्ना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमन्ना है। वे वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जज हैं। इससे पहले एनवी रमन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी थे।

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ जन्म 

एनवी रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान के घर हुआ। उन्होंने 10 फरवरी 1983 को एक वकील के रूप में दाखिला लिया। उन्होंने आंध्र प्रदेश जूडिशियल एकेडमी में प्रेसिडेंट का पद भी संभाला है। वह 26 अगस्त 2022 को उनका रिटायरमेंट है।

Share this article
click me!