मध्य प्रदेश में सिर्फ दो नेता हैं, जो अपनी कार में एसी नहीं चलाते, सिंधिया ने ऐसे की शिवराज की तारीफ

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे तो भाजपा कार्यालय में शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, प्रदेश में केवल दो नेता हैं जो शायद अपनी कार में एसी नहीं चलाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 2:55 PM IST / Updated: Mar 12 2020, 08:26 PM IST

नई दिल्ली. भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे तो भाजपा कार्यालय में शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, प्रदेश में केवल दो नेता हैं जो शायद अपनी कार में एसी नहीं चलाते हैं। वो केवल शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। मेरी आशा है कि आप एक हैं और हम एख हैं। और जब एक और एक मिल जाए तो दो नहीं ग्यारह होना चाहिए। 

- भाषण देने के दौरान सिंधिया ने मंच से कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या करुं मैं? तब भाजपा कार्यकर्ताओं का जवाब था, विकेट गिरा दो। यानी मतलब कमलनाथ की सरकार गिरा दो।

 

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज हम ये संकल्प लेते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप की, अत्याचार की, अन्याय की, भ्रष्टाचार की और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे।

Image

 

भोपाल पहुंचने पर सिंधिया ने ट्वीट किया
भोपाल पहुंचने पर सिंधिया ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, आज भोपाल आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत हूं। आपकी इस गर्मजोशी के लिए हृदय से धन्यवाद।

Share this article
click me!