कच्छ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, विनोद भाई लखमाशी चावड़ा की वापसी, शानदार जीत

बीजेपी ने गुजरात की कच्छ (SC) सीट पर विनोद भाई लखमाशी चावड़ा (Chavda Vinod Lakhamshi) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि ने यहां से नीतीशभाई लालन (Nitesh Parbatbhai Lalan) को मौका दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 2, 2024 9:20 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 09:07 PM IST

KACHCHH Lok Sabha Election Result 2024 :  गुजरात की कच्छ (SC) सीट पर बीजेपी के विनोद भाई लखमाशी चावड़ा (Chavda Vinod Lakhamshi) को जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने नीतीशभाई लालन (Nitesh Parbatbhai Lalan) को हरा दिया है। विनोद भाई को कुल 659574 लाख वोट मिले। उन्होंने 268782 वोटों से चुनाव जीत लिया है। इस जीत के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली। उन्होंने जनता और समर्थकों का आभार जताया और एक बार फिर कमबैक कराने के लिए दिल खोलकर धन्यवाद दिया। बता दें कि बीजेपी ने राज्य की 25 सीटों पर कब्जा कर लिया है, जबकि 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है।

कच्छ लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 चुनाव में कच्छ सीट पर BJP के चावड़ा विनोद लखमशी का कब्जा था

- चावड़ा विनोद लखमशी ने 2019 के चुनाव में 3 करोड़ की दौलत शो की थी

- कच्छ की जनता ने 2014 में खिलाया कमल, विनर थे चावड़ा विनोद लखमाशी

- चावड़ा विनोद लखमाशी के पास 2019 के चुनाव में 56 लाख की प्रॉपर्टी थी

- 2009 में कच्छ सीट पर भाजपा प्रत्याशी जाट पूनमबेन वेलजीभाई हुए थे विनर

- जाट पूनमबेन वेलजीभाई ने 2009 में अपनी संपत्ती सिर्फ 5 लाख बताया था

- बता दें, 12वीं पास जाट पूनमबेन वेलजीभाई पर 2009 में 1 केस दर्ज था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में कच्छ सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 1744321 था, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1533782 था। बीजेपी ने 2019 में कच्छ सीट पर जीत दर्ज की थी। चावड़ा विनोद लखमशी को जनता ने 637034 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार नरेश नारणभाई माहेश्वरी को 331521 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में कच्छ सीट पर कमल खिला था। बीजेपी उम्मीदवार चावड़ा विनोद लखमाशी को 562855 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. दिनेश परमार को 308373 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों