कैलाश विजयवर्गीय बोले- कटने वाली है ममता बनर्जी की पतंग, उनके 41 विधायक भाजपा में आना चाहते हैं

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प बंगाल की सियासत को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा, ममता दीदी और टीएमसी की पतंग कटने वाली है। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं। वे भाजपा में आना चाहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 11:09 AM IST

इंदौर. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प बंगाल की सियासत को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा, ममता दीदी और टीएमसी की पतंग कटने वाली है। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं। वे भाजपा में आना चाहते हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय मकर संक्रांति के मौके पर इंदौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पतंगबाजी की। उन्होंने कहा, ममता दीदी की पतंग कटने वाली है। बस हमने (भाजपा) ने ढील दे रखी है। बस डोर खींचने की जरूरत है। 

गिर जाएगी ममता सरकार
विजयवर्गीय ने दावा किया कि टीएमसी के 41 विधायकों की लिस्ट उनके पास है, ये सभी भाजपा में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं अगर उन्हें भाजपा में शामिल करूंगा तो बंगाल में ममता सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा, हम लिस्ट में देख रहे हैं कि किस विधायक को लेना है और किसे नहीं। अगर छवि खराब है किसी की तो हम उसे शामिल नहीं करेंगे। 

वैक्सीन को लेकर ममता सरकार पर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने वैक्सीन को लेकर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा, वैक्सीन का पूरा खर्चा केंद्र उठा रहा है। बावजूद इसके ममता बैनर्जी खुद वाहवाही में लगी है। 

Share this article
click me!