5वीं की बच्ची से टीचर ने किया रेप, जानें कहां का है यह मामला

11 साल की बच्ची पीड़िता। 2-3 दिन पहले स्कूल में बच्ची को बहला-फुसलाकर हाजी मलंग ने रेप किया और इस बारे में घर में किसी को बताने पर धमकी भी दी। बच्ची ने पड़ोसियों को स्कूल में हुई घटना के बारे में बताया। 
 

कलबुर्गी:  कलबुर्गी के येड्रामी कस्बे में एक प्रधानाध्यापक ने 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार कर उसे धमकाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  बंजारा समुदाय सहित विभिन्न संगठनों ने येड्रामी बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। येड्रामी कस्बे के नवोदय जूनियर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक हाजीमलंग गनियार गिरफ्तार आरोपी हैं। 
इसी स्कूल की 11 साल की बच्ची पीड़िता है। 2-3 दिन पहले स्कूल में बच्ची को बहला-फुसलाकर हाजी मलंग ने रेप किया और इस बारे में घर में किसी को बताने पर धमकी भी दी। बच्ची ने पड़ोसियों को स्कूल में हुई घटना के बारे में बताया। 

पड़ोसियों ने तुरंत बच्ची के माता-पिता को सूचित किया, जिन्होंने बंजारा समुदाय के बुजुर्गों के साथ चर्चा कर सोमवार शाम पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया। घटना के विरोध में प्रदर्शन हुआ। विधायक डॉ. अजय सिंह, आंदोल मठ के सिद्धलिंग स्वामीजी भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

Latest Videos

आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी: विधायक डॉ. अजय सिंह 

कलबुर्गी: केकेआरडीबी अध्यक्ष और जेवर्गी विधायक डॉ. अजय सिंह ने येड्रामी में स्कूली बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना को घिनौनी करार देते हुए कहा कि दोषी की जाति, धर्म नहीं देखी जाएगी, ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

येड्रामी में हुई घटना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन स्वीकार करने के बाद यह बात कही। 

प्राइवेट हो या सरकारी स्कूल, शिक्षकों को दूसरों के लिए आदर्श बनना चाहिए और अनुशासन और संयम से जीवन जीना चाहिए। अगर वे खुद ऐसे घिनौने कृत्य करते हैं तो इसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। ऐसे लोगों को सबक सिखाना ही होगा। 

आरोपी का कृत्य घोर है। उसने मानवता को ही भुला दिया। यहां आरोपी कौन है, उसका समुदाय क्या है, यह सब नहीं देखा जाएगा, आवश्यक पुलिस, चिकित्सा और न्यायिक कार्रवाई के साथ कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। 

मेरे जेवर्गी विधानसभा क्षेत्र में, जहां सौहार्द है, इस तरह की घटना हुई है, जिससे मुझे दुख हुआ है। इस कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ बिना किसी दया के कड़ी सजा दिलाने का मैं ईमानदारी से प्रयास करूंगा। 

भीख मांगने आए फ़कीर ने 75 साल की बुजुर्ग महिला से किया बलात्कार

कलबुर्गी: कल्याण कर्नाटक समेत उत्तर कर्नाटक के कुछ जिलों में गरीबी के कारण ग्रामीण इलाकों में बुजुर्गों को छोड़कर पूरा परिवार खेती के काम पर चला जाता है। लेकिन इसका फायदा उठाकर एक फ़कीर ने 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार किया। 

यह घटना कल्याण कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चिंचोली तालुका के चंद्रपल्ली गांव में हुई। गांव में भीख मांगने आए फ़कीर ने घर में कोई न होने पर अकेली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार करने वाले की पहचान इसी गांव के पास के ऐनौली गांव के फ़कीर तैय्यब के रूप में हुई है। फ़कीर के वेश में तैय्यब गांव-गांव भीख मांगता फिरता था। लेकिन चंद्रपल्ली गांव में उसने 75 साल की बेसहारा बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार कर घिनौना कृत्य किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts