कमलेश तिवारी : सीने, जबड़े, पीठ पर 13 बार चाकू मारा, पोस्टमार्टम में सिर के पिछले हिस्से में फंसी मिली गोली

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में तीन आरोपी पकड़े गए हैं, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गुजरात एटीएस के मुताबिक तीनों आरोपियों मोहसिन, फैजान और राशिद ने हत्या की बात कबूल कर ली है।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 10:24 AM IST / Updated: Oct 19 2019, 04:03 PM IST

लखनऊ. यहां हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में तीन आरोपी पकड़े गए हैं, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गुजरात एटीएस के मुताबिक तीनों आरोपियों मोहसिन, फैजान और राशिद ने हत्या की बात कबूल कर ली है। वहीं कमलेश तिवारी के परिजनों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई है, जिसमें सीएम से भेंट और उचित मुआवजा की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में कमलेश तिवारी के परिजनों को घर मिलेगा। 

सिर के पीछे फंसी थी 32 बोर की गोली
कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या की गई। उनके सीने, जबड़े और पीठ पर चाकुओं से वार के बाद गला रेता गया। चेहरे पर एक गोली भी मारी गई। सिर के पिछले हिस्से में 32 बोर की गोली फंसी मिली।

Latest Videos

बेटे ने कहा- सरकार पर भरोसा नहीं
कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने कहा कि हमे सरकार पर भरोसा नहीं है। इसलिए एनआईए जांच की जानी चाहिए। हमें नहीं पता कि जो पकड़े गए हैं उन्होंने ही हत्या की है। अगर वही लोग हैं तो सीसीटीवी फुटेज से चेहरा मिलाया जाए।

हत्यारे के दुबई कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या का आरोपी राशिद दुबई में भी रहा है। यूपी डीजीपी के मुताबिक कमलेश के 2015 के भड़काऊ भाषण के बाद हत्या की साजिश हो रही थी। इसमें किसी आतंकी संगठन से जुड़ा मामला सामने नही आया है। डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन में गुजरात एटीएस का सहयोग रहा है। राशिद पठान जो टेलर है उसी ने हत्या की साजिश रची। इस केस में अनवारुल हक मुफ्ती, लाइक काजमि को हिरासत में लिया है। इन दोनों का नाम एफआईआर में है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh