कमलेश तिवारी हत्याकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मां ने कहा- 'मेरे बेटे के हत्यारों को लटका दो फांसी पर'

एक दिन पहले ही कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल दो लोगों में से किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। 

लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात एटीएस (Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के फरार चल रहे दो हत्यारे अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान सीमा से की गई है।

बता दें कि कमलेश तिवारी की बीते शुक्रवार 18 अक्टूबर को लखनऊ में  हिंदू समाज पार्टी के मुख्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले ही कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल दो लोगों में से किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। अगर यह सूचना दोनों के लिए होगी तो राशि 5 लाख रुपये हो जाएगी। यह ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी की ओर से किया गया था। 

Latest Videos

गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के दो वांटेड आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास शामलाजी से हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इनपुट था कि दोनों आरोपी गुजरात में दाखिल हो रहे हैं। इसके बाद हमने सीमा पर दबिश की और उन्हें धर दबोचा।

बोलीं मां फांसी पर चढ़ा दो हत्यारों को

कमेलश तिवारी की मां ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है, उन्होंने कहा कि वह सरकार के एक्शन से खुश हैं और मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। 

लखनऊ में हुई थी हत्या

दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर नेता से मिलने उनके कार्यालय आए थे। डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने 13 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद उनका गला रेत दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025