भीख वाली आजादी वाले बयान को लेकर कंगना रनोट एक बार फिर मुश्किल में फंस गई हैं। वे राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया पर निशाना बनी हैं। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने उनका पद्मश्री वापस लेने की मांग की है।
नई दिल्ली। भीख वाली आजादी बयान देने के बाद कंगना रनोट (kangana ranaut) एक बार फिर मुश्किल में फंस गई हैं। सोशल मीडिया के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी उन्हें निशाने पर लिया है। सुबह भाजपा (BJP) नेता वरुण गांधी ने कहा था कि उनके इस बयान को पागलपन समझूं या देशद्रोह। इसके बाद आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने उनके खिलाफ देशद्रोह की धारा में केस दर्ज करने का आवेदन दिया। उधर, बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने राष्ट्रपति भवन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि बिना देरी किए कंगना रनोट से पद्मश्री (padma shri)वापस लेना चाहिए। उन्होंने लिखा कि ऐसा नहीं करने पर दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, सरदार पटेल, कलाम, मुखर्जी, वीर सावरकर ने भीख मांगी तो आजादी मिली। उन्होंने ये भी मांग की है कि कंगना इस बयान के लिए माफी मांगें। जीतनराम मांझी ने चैनलों से भी कंगना को बैन करने की अपील की है। कि कंगना को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कहा - यह बयान हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। कंगना, तुम पर शर्म आती है। कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कभी इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि उनके ब्रिटिश आकाओं को 1947 में देश छोड़ने पर मजबूर किया गया। एक और पार्टी नेता सलमान सोज ने लिखा कि जब कंगना ने कहा कि भारत की वास्तविक आजादी 2014 में मिली, 1947 में नहीं तो कुछ लोगों ने तालियां बजाईं। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कंगना के बयान की तुलना भाजपा की एक कार्यकर्ता से की, जिन्होंने हाल में दावा किया था कि भारत को आजादी 99 साल के पट्टे पर मिली है। उन्होंने कहा- नई रुचि पाठक आई हैं। 99 साल के पट्टे पर भीख में मिली आजादी। आका को खुश करने के लिए झांसी की रानी समेत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का खून, पसीना और बलिदान भुला दिया गया।
ट्विटर पर कंगना नहीं, लेकिन ट्रेंडिंग में टॉप पर
कंगना भले ही ट्विटर (Twitter) पर नहीं हैं, लेकिन उनका नाम ट्रेंड कर रहा है। इतिहासकार एस इरफान हबीब समेत कई लोगों ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हबीब ने लिखा - बेशर्मी की हद है। और भी कई हस्तियों ने कंगना पर हमला किया। पढ़ें, किसने क्या कहा...
- ये कौन बेवकूफ ताली बजा (कंगना के बयान पर) रहे थे, मुझे उनके बारे में जानना है।
- स्वरा भास्कर
- क्या अब से हम नया स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे?
ओनिर, फिल्मकार
- उसे आप क्या कहेंगे जो जब भी मुंह खोले तो जहर उगले।
- ज्वाला गुट्टा, बैडमिंटन खिलाड़ी
- वह अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन मैं अब कभी उनकी अदाकारी नहीं देखूंगी।
आरजे शाइमा
- कंगना सही हैं। भारत को सहज विवेक और तर्कसंगत सोच से 2014 में आजादी मिली।
कुणाल कामरा, स्टैंडअप कॉमेडियन
संबंधित खबरें
Kangana Ranaut पर पहले भी दर्ज हो चुका है देशद्रोह का केस, जानें 'पंगा गर्ल' का विवादों से नाता
Kangana Ranaut के 'भिक्षा में मिली आजादी' वाले बयान पर बवाल, आप ने की देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग