तो बालीवुड की 'झांसी की रानी' कंगना बनेंगी सांसद, बीजेपी इस लोकसभा सीट से बना सकती प्रत्याशी

कंगना रनोट ने चुनाव लड़ने के लिए बहुत स्पष्ट कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन वह चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। पार्टी नेतृत्व भी उनको चुनाव लड़ाना चाहता है।  पार्टी कंगना को उतारकर एक तीर से कई निशाने लगाने की फिराक में है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 3:37 AM IST / Updated: Oct 03 2021, 09:17 AM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को बीजेपी (BJP) चुनाव लड़ाने जा रही है। बालीवुड की झांसी की रानी को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Loksabha Seat) पर कैंडिटेड घोषित किया जा सकता है। यह सीट बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद रिक्त हुई है। इस सीट पर पार्टी कंगना को उतारकर एक तीर से कई निशाने लगाने की फिराक में है।

मंडी लोकसभा सीट के अलावा कई विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव

Latest Videos

मंडी लोकसभा सीट के अलावा राज्य के तीन विधानसभा सीटों पर भी 30 अक्तूबर को उपचुनाव होने हैं। राज्य में फतेहपुर, जुब्बल कोथकाई और अर्की विधानसभा सीटिंग विधायकों के निधन के बाद खाली है। अर्की 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की परंपरागत सीट रही है जो उनके इस साल 8 जुलाई को निधन के बाद से खाली पड़ी है। इन सभी सीटों के लिए कैंडिडेट अभी फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है।

कंगना ने खुलकर नहीं जताई इच्छा

हालांकि, कंगना रनोट ने चुनाव लड़ने के लिए बहुत स्पष्ट कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन वह चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। पार्टी नेतृत्व भी उनको चुनाव लड़ाना चाहता है। एक तो वह बालीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस होने के साथ मुंबई में शिवसेना व अन्य विपक्षी दलों के खिलाफ मुखर रहती हैं। दूसरा अगर उनको टिकट दे दिया गया तो स्थानीय स्तर पर टिकट के दावेदारों की लॉबिंग से पार्टी का असमंजस खत्म हो सकता है। पार्टी का एक धड़ा भी कंगना को टिकट देने के पक्ष में है। 

ये लोग भी हैं दावेदार

पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए बीजेपी के संगठन सचिव अजय जामवाल के छोटे भाई पंकज जामवाल भी मंडी सीट के लिए दावेदारी किए हुए हैं तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोगी निहाल चंद भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यही नहीं करगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर भी लंबे समय से टिकट पाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। इन नामों के अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक नाम हैं जो उपचुनाव में टिकट के लिए दावेदारी किए हैं। 

मंडी क्षेत्र की ही हैं कंगना

कंगना मंडी जिले के भांबला गांव से हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मनाली में अपना नया घर बनाया है। यह भी मंडी संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh