भबानीपुर में ममता बनर्जी को मिले 71 फीसदी वोट, बीजेपी कैंडिडेट्स को 58 हजार वोटों से हराया

Published : Oct 03, 2021, 07:41 AM ISTUpdated : Oct 03, 2021, 05:02 PM IST
भबानीपुर में ममता बनर्जी को मिले 71  फीसदी वोट, बीजेपी कैंडिडेट्स को 58 हजार वोटों से हराया

सार

भबानीपुर के साथ ही जंगीपुर, समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोट पड़े थे। भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में बंगाल की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रत्याशी हैं। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West bengal) के भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhabanipur) के उपचुनाव (by elections)  में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबड़ेवाल से 58 हजार से अधिक वोटों से हारा दिया है। ममता बनर्जी को कुल 85 हजार 263 वोट मिले। वहीं, प्रियंका को 26 हजार 428 वोट मिले। ममता ने कुल 71 फीसदी वोट हासिल किया। भबानीपुर के साथ ही जंगीपुर, समशेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोट पड़े थे। 

 

चुनाव आयोग ने ममता सरकार को लिखा पत्र- जीत का न हो कोई जश्न

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उप-चुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद कोई जीत का जश्न/जुलूस न हो। आयोग ने सरकार को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि चुनाव के बाद हिंसा न हो, इसके लिए भी सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। 

भबानीपुर में 21 राउंड में हुई गिनती

भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव परिणाम 21 राउंड की गिनती के बाद आया। जबिक समसेरगंज में 26 राउंड और जंगीपुर में 24 राउंड की गिनती होगी। भबानीपुर में 57.09 प्रतिशत वोट पड़े हैं जबकि समसेरगंज में 79.92 प्रतिशत और जंगीपुर में 77.63 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

यह भी पढ़ें:

तकनीक हर दिन नए नायकों का निर्माण कर रही, चाहे टेकस्पेस में यूनिकॉर्न हों या कंटेंट क्रिएटर्स: राजीव चंद्रशेखर

इंजीनियरिंग व पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स में बेहतर प्रदर्शन से एक्सपोर्ट 33.44 अरब डॉलर पर, GST कलेक्शन भी बढ़ा

7-11 साल के बच्चों के लिए पुणे में Covovax का ट्रायल शुरू, दिल्ली में वॉलिंटियर्स की भर्तियां

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?