
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 19 सितंबर 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'Gen Z' वाले पोस्ट पर भाजपा सांसद कंगना रनौत भड़क उठीं। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को शर्मसार करने वाले बयान देते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि नेपाल में Gen Z ने एक पूरी परिवारवादी सरकार को उखाड़ फेंका है और राहुल गांधी को इसकी जानकारी तक नहीं है। कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर भीख मांगते हैं और अब भारत की युवा पीढ़ी का अपमान कर रहे हैं।