कंगना ने सोमनाथ का इतिहास याद दिलाया, कहा- अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, जीत भक्ति की होती है

Published : Sep 12, 2020, 09:44 AM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 04:05 PM IST
कंगना ने सोमनाथ का इतिहास याद दिलाया, कहा- अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, जीत भक्ति की होती है

सार

एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना ने शनिवार को सोमनाथ मंदिर का इतिहास याद दिलाते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने कहा, अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, आखिर जीत भक्ति की ही होती है।

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना ने शनिवार को सोमनाथ मंदिर का इतिहास याद दिलाते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने कहा, अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, आखिर जीत भक्ति की ही होती है।

कंगना ने एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, सुप्रभात दोस्तों यह फोटो सोमनाथ टेम्पल की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हो आखिर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव।

महाराष्ट्र में सरकार का आतंक बढ़ गया
इससे पहले बुधवार को बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ दिया था। इसके बाद से कंगना सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रही हैं। कंगना ने शुक्रवार को वीडियो शेयर कर कहा, महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने मुंबई में नेवी के पूर्व अफसर से कथित शिवसैनिकों की हाथापाई और एक टीवी चैनल के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई का जिक्र किया है।

आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा
इससे पहले दफ्तर तोड़े जाने के बाद कंगना ने सीधा उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कंगना ने कहा था, उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है, कि तुमने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर, मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, ये एक जैसा नहीं रहता।

 

वीडियो में जानें क्यों साहसी है कंगना 

"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!