कंगना ने सोमनाथ का इतिहास याद दिलाया, कहा- अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, जीत भक्ति की होती है

एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना ने शनिवार को सोमनाथ मंदिर का इतिहास याद दिलाते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने कहा, अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, आखिर जीत भक्ति की ही होती है।

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना ने शनिवार को सोमनाथ मंदिर का इतिहास याद दिलाते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने कहा, अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, आखिर जीत भक्ति की ही होती है।

कंगना ने एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, सुप्रभात दोस्तों यह फोटो सोमनाथ टेम्पल की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हो आखिर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव।

Latest Videos

महाराष्ट्र में सरकार का आतंक बढ़ गया
इससे पहले बुधवार को बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ दिया था। इसके बाद से कंगना सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रही हैं। कंगना ने शुक्रवार को वीडियो शेयर कर कहा, महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने मुंबई में नेवी के पूर्व अफसर से कथित शिवसैनिकों की हाथापाई और एक टीवी चैनल के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई का जिक्र किया है।

आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा
इससे पहले दफ्तर तोड़े जाने के बाद कंगना ने सीधा उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कंगना ने कहा था, उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है, कि तुमने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर, मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, ये एक जैसा नहीं रहता।

 

वीडियो में जानें क्यों साहसी है कंगना 

"

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025