
Ranya Rao Gold Smuggling: कर्नाटक की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके सौतेले पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक (DGP) के रामचंद्र राव (K Ramachandra Rao) को अनिवार्य अवकाश (Compulsory Leave) पर भेज दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में इसके पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया कि क्यों रामचंद्र राव को फोर्स लीव पर भेजा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि गोल्ड स्मलिंग केस में ही कार्रवाई की गई है।
3 मार्च 2025 को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport, Bengaluru) पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि वह सोना पहनकर और कपड़ों में छिपाकर भारत ला रही थीं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रान्या राव ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने कनेक्शंस का इस्तेमाल किया। उन्होंने खुद को कर्नाटक DGP की बेटी बताते हुए स्थानीय पुलिस से एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) भी मांगी थी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी लगातार दुबई यात्राओं (4 बार 15 दिनों में Dubai Trips) पर नजर रखे हुए थीं।
गिरफ्तारी के बाद DRI अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली, जहां से 2.06 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
इस गोल्ड स्मगलिंग मामले (Gold Smuggling Case) की जांच अब तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं:
रान्या राव की गिरफ्तारी पर उनके सौतेले पिता K Ramachandra Rao ने कहा: मुझे मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली। मैं इससे पूरी तरह अनजान था और यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर थी। उन्होंने आगे कहा: वह हमारे साथ नहीं रहती हैं बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती हैं। परिवार में किसी प्रकार की समस्या रही होगी।