Karnataka Assembly Elections: किच्चा सुदीप ने किया क्लियर- 'सिर्फ सीएम बोम्मई को करेंगे सपोर्ट, न चुनाव लड़ेंगे न किसी पार्टी का समर्थन'

Published : Apr 05, 2023, 07:54 AM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 06:25 PM IST
Kiccha Sudeep

सार

कन्नड़ फिल्म स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करेंगे। वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बसवराज बोम्मई ने कहा कि सुदीप किसी पार्टी से नहीं हैं। उन्होंने मेरे लिए अपने समर्थन की घोषणा की है।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में कन्नड़ फिल्म स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) सिर्फ सीएम बसवराज बोम्मई के लिए प्रचार करेंगे। वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किच्छा ने यह जानकारी दी।

बसवराज बोम्मई ने कहा कि सुदीप किसी पार्टी से नहीं हैं। उन्होंने मेरे लिए अपने समर्थन की घोषणा की है। वहीं, सुदीप ने कहा, "मैं बसवराज बोम्मई को अपना समर्थन दे रहा हूं। न तो चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी पार्टी को सपोर्ट करूंगा. "

किच्चा सुदीप को मिली धमकी
किच्चा सुदीप ने कहा कि मैं सिर्फ भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, चुनाव नहीं लड़ूंगा। धमकी मिलने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, "हां, मुझे धमकी भरा पत्र मिला है। मैं जानता हूं कि यह किसने भेजा है। मैं जानता हूं वह फिल्म इंडस्ट्री में है। मैं उसे उचित जवाब दूंगा। मैं उन लोगों के पक्ष में काम करूंगा जो कठिन समय में मेरे साथ खड़े हैं।"

परिवहन मंत्री बोले सुदीप के समर्थन से होगा पार्टी को फायदा

गौरतलब है कि भाजपा सूत्रों ने पहले बताया था कि सुदीप पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक के परिवहन मंत्री बी सिरामुलु ने कहा कि सुदीप को शामिल करने से बीजेपी को फायदा होगा। वह फेमस एक्टर के साथ-साथ लोकप्रिय नेता भी हैं। वह बहुत बड़े कलाकार हैं। उनके समर्थन से हमारी पार्टी को बहुत फायदा होगा।

सिरामुलु ने कहा कि कलाकारों और अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जेडीएस नेता और अन्य कलाकार एक के बाद एक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमारी पार्टी मजबूत है, लेकिन उनके आने से हम और भी मजबूत होंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला