बेंगलुरू में भारी बारिश: खराब मौसम के चलते केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 14 फ्लाइट्स डायवर्ट, आधा दर्जन से अधिक के डिपार्चर में लेट

केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी लगातार फ्लाइट्स डिले या कैंसिलेशन की अपडेट देने में लगे हुए हैं।

Bengaluru heavy rainfall: बेंगलुरू शहर में मौसम बेहद खराब है। यहां भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शहर के एयरपोर्ट पर काफी संख्या में पैसेंजर्स फंसे हुए हैं। खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से मंगलवार की शाम को 14 उड़ानें डायवर्ट की गई जबकि आधा दर्जन से अधिक उड़ानों में देरी की गई। केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी लगातार फ्लाइट्स डिले या कैंसिलेशन की अपडेट देने में लगे हुए हैं।

शाम को भारी बारिश से सब अस्तव्यस्त

Latest Videos

बेंगलुरू शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण मंगलवार शाम को पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इसी क्षेत्र में केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी स्थित है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ कई जगह पर गरज कर बिजली भी गिरी। इस वजह से शाम चार बजकर पांच मिनट से शाम चार बजकर 51 मिनट तक उड़ान संचालन प्रभावित रहा। कुल मिलाकर 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं। 12 को चेन्नई, एक कोयंबटूर और एक को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के हिसाब से सात इंडिगो उड़ानें, तीन विस्तारा, दो अकासा एयरलाइंस और एक-एक गो एयर व एयर इंडिया की फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इसके अलावा छह फ्लाइट के उड़ान में देरी हुई। अधिकारी ने कहा कि सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई जाने वाली उड़ानों में ईंधन भरकर जा रहा है। यह जल्द ही बेंगलुरू लौट आएगी।

यातायात भी ठप हो गया...

मौसम विभाग के अनुसार केआईए देवनहल्ली में मंगलवार शाम को 45.2 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण देवनहल्ली में यातायात ठप हो गया। लोगों को जलभराव की वजह से घंटों जाम का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दूसरी ओर शहर के मध्य क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। यहां जनजीवन सामान्य रहा।

यह भी पढ़ें:

मोस्ट वांटेड दीपक बॉक्सर मेक्सिको में अरेस्ट: दिल्ली में सरेराह बिल्डर की हत्या कर फेसबुक पोस्ट पर बताई थी वजह, गोगी गिरोह का बन बैठा था सरगना

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun