रिब्रांडिंग के बाद अब नए नाम से जाना जाएगा कन्नड़ भाषा का सुवर्णा न्यूज चैनल

सुवर्णा रिब्रांडिंग के मौके पर एशियानेट न्यूज़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिनव खरे (Abhinav Khare) ने कहा कि, “सुवर्णा न्यूज़ चैनल मीडिया क्षेत्र तेजी से एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है और  बहुत कम समय में ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में अपना नेतृत्व स्थापित कर लिया। 

Kalpana Shital | Published : Nov 30, 2020 12:14 PM IST / Updated: Nov 30 2020, 05:54 PM IST

नेशनल डेस्क. कन्नड़ के रिजनल न्यूज चैनल सुवर्णा को अब नए नाम से जाना जाएगा। 12 साल से भी ज्यादा एक सक्सेजफुल रिजनल न्यूज चैनल और कर्नाटक के पसंदीदा ब्रांड सुवर्णा न्यूज़ (Suvarna News) को अब एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ (Asianet Suvarna News Channel) के रूप में जाना जाएगा। 

रिब्रांडिंग की इस घोषणा के साथ, एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने एशियानेट न्यूज़ के लंबे समय से चली आ रही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय इक्विटी को सुवर्णा न्यूज़ तक पहुंचाने के अपने इरादे का संकेत दे दिया है। अपनी टैगलाइन, 'स्ट्रेट, बोल्ड और रेलेन्टलेस’ और नए कार्यक्रमों के साथ सुवर्णा न्यूज चैनल ने मीडिया में नई ऊंचाइयों को छूने कन्नड़ न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में लीडरशिप की इस लड़ाई में बेजोड़ जीत हासिल की है।  

CEO अभिनव खरे ने की क्लीन पत्रकारिता की तारीफ

सुवर्णा रिब्रांडिंग के मौके पर एशियानेट न्यूज़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिनव खरे (Abhinav Khare) ने कहा कि, “सुवर्णा न्यूज़ चैनल मीडिया क्षेत्र तेजी से एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है और  बहुत कम समय में ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में अपना नेतृत्व स्थापित कर लिया। 

अपनी प्रभावशाली रिपोर्टिंग के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बनाने की वजह से सुवर्णा राज्य और स्थानीय लोगों के लिए बुनियादी और विश्वसनीय ब्रांड बन गया।  अपनी पहचान में एशियानेट न्यूज़ को शामिल करने के साथ, एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ हमें हमेशा बेहतर करने की याद दिलाएगा, एशियानेट न्यूज़ नेटवर्क के राष्ट्रीय रिसोर्स का लाभ उठाएगा और सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि इससे क्षेत्र में ब्रांड के प्रति बेजोड़ विश्वसनीयता स्थापित होगी।"

चीफ एडिटर ने जताया विश्वसनीय पत्रकारिता का भरोसा

एशियानेट सुवर्णा न्यूज के चीफ एडिटर रवि हेगड़े (Ravi Hegade) ने इस मौके पर कहा कि, “नई पहचान ने प्राइम टाइम के दौरान नए शो की शुरुआत के साथ-साथ नया रूप और रोमांच दिया जो कर्नाटक न्यूज जेनर में एक गेम चेंजर होगा। ये हमारे लिए सिर्फ एक दिन की रिब्रांडिंग का उत्साह भर नहीं है। हम सीरियस जनर्लिज्म पर विस्तार से ध्यान देंगे। कॉपी-कैट न्यूज मीडिया बाजार में हम अपनी विश्वसनीय, विजुअल प्रेजेन्टेशन वाली पत्रकारिता से अपनी टैगलाइन स्ट्रेट-बोल्ड-रेलेंटलेस के साथ खुद को अलग करेंगे। "

रिसर्च और फैक्ट बेस कंटेट है जरूरी

इस मौके पर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में प्रोग्रामिंग डिफ़रेंशियेटर्स की कमी की ओर इशारा करते हुए एशियानेट न्यूज़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) राजेश कालरा (Rajesh Kalra) ने कहा कि “हम हाल के दिनों में दर्शकों के व्यवहार में काफी बदलाव देख रहे हैं। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को इस बदलाव के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है। मोबाइल यूजर्स के कारण दर्शकों का ध्यान पाने और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए हमें पुख्ता रिसर्च और फैक्टस के साथ कंटेट पेश करना चाहिए। एशियानेट सुवर्णा न्यूज बिल्कुल ऐसा कर रहा है। अपनी अच्छी तरह से शोध की गई खबरों और रणनीति के दम पर ये आगे भी बढ़ना जारी रखेगा।

कई बड़े ब्रांड का खेमा है एशियानेट न्यूज नेटवर्क

एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट भारत के सबसे प्रमुख मीडिया ग्रुप्स में से एक है। ये कई बड़े ब्रांड का एक खेमा है। एशियानेट न्यूज, इस नेटवर्क की प्रमुख संपत्ति है, दो दशकों से मलयालम नंबर वन न्यूज़ चैनल बना हुआ है। वहीं कर्नाटक में एशियानेट सुवर्णा न्यूज रिजनल स्तर पर लीडर बना हुआ है। कर्नाटक में ही अपनी 50 साल की विरासत के साथ 'कन्नड़ प्रभा अखबार' विश्वसनीय प्रिंट पत्रकारिता कर रहा है। इंडिगो म्यूजिक डॉट कॉम (Indigo Music.com) भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो स्टेशन है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ बेंगलुरु और गोवा में इसके स्टेशन हैं। 

एशियानेट न्यूज नेटवर्क की डिजिटल संपत्ति की बात करें तो ये 7 भाषाओं (मलयालम, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और बंगला) और करीब 1 बिलियन मंथली पेज व्यूज के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। www.asianetnews.com देश में सबसे तेजी से बढ़ता वर्नाकुलर प्लेटफॉर्म माना जाता है।

सुवर्णा न्यूज़ के एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ रीब्रांडिंग का ये कदम इस क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। रीब्रांडिंग नए प्रयोग के साथ संपादकीय उत्कृष्टता प्रदान करेगी जो राष्ट्रीय स्तर पर बेजोड़ हो।

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:  मार्केटिंग हेड- kiranappachu@asianetnews.in 

Share this article
click me!