विकास दुबे का मुखबिर एसओ और बीट इंचार्ज गिरफ्तार, जानिए एनकाउंटर के वक्त कैसे बची उनकी जान?

Published : Jul 08, 2020, 05:43 PM ISTUpdated : Jul 08, 2020, 05:47 PM IST
विकास दुबे का मुखबिर एसओ और बीट इंचार्ज गिरफ्तार, जानिए एनकाउंटर के वक्त कैसे बची उनकी जान?

सार

कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में विकास दुबे फरार चल रहा है। विकास दुबे की मदद करने के आरोप में पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

नई दिल्ली. कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में विकास दुबे फरार चल रहा है। विकास दुबे की मदद करने के आरोप में पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

एनकाउंटर के दोनों मौजूद थे, बीच में ही चले गए
कानपुर शूटआउट मामले में चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा पर बड़ी साजिश रचने का आरोप है। ये दोनों एनकाउंटर के वक्त मौजूद थे लेकिन बीच में ही उस जगह को छोड़कर चले गए थे।

 

चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में हुई घटना
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हुई घटना के बाद सबसे पहले पुलिस पर शक हुआ। शक एसओ चौबेपुर विनय तिवारी पर हुआ। उन्हें निलंबित किया गया। फिर हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। 

थाने के 68 लोग लाइन हाजिर
8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में एसओ विनय तिवारी, दारोगा कुंवर पाल, केके शर्मा, सिपाही राजीव चौधरी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इनके अलावा एसएसपी ने पूरे थाने के बाकी 68 स्टाफ को भी लाइन हाजिर किया। अब चौबेपुर थाने में 55 नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

PREV

Recommended Stories

19-दिवसीय संसद शीतकालीन सत्र समाप्त: दिल्ली-NCR की जहरीली हवा पर बहस क्यों नहीं?
Kapil Sibal का संसद पर ऐसा आरोप… सत्ता में हलचल!