करौली मामले में आरोपी की बेटियों का दावा, बोलीं- पुजारी ने आत्मदाह किया, अब सीबीसीआईडी करेगी जांच

Published : Oct 11, 2020, 07:01 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 11:06 PM IST
करौली मामले में आरोपी की बेटियों का दावा, बोलीं- पुजारी ने आत्मदाह किया, अब सीबीसीआईडी करेगी जांच

सार

राजस्थान के करौली में पुजारी के जिंदा जला देने की घटना की जांच अब राजस्थान की सीबीसीआईडी जांच एजेंसी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि राज्य में भाजपा दो परिवारों के झगड़े को समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान का माहौल खराब करना चाह रही है। उधर आरोपियों की बेटियों ने दावा किया कि पुजारी ने हमारी आंखों के सामने खुद को जलाकर आत्मदाह किया है।

जयपुर. राजस्थान के करौली में पुजारी के जिंदा जला देने की घटना की जांच अब राजस्थान की सीबीसीआईडी जांच एजेंसी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि राज्य में भाजपा दो परिवारों के झगड़े को समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान का माहौल खराब करना चाह रही है। उधर आरोपियों की बेटियों ने दावा किया कि पुजारी ने हमारी आंखों के सामने खुद को जलाकर आत्मदाह किया है।

गहलोत सरकार पर गांव वालों को विश्वास नहीं

बता दें कि पुजारी का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े उसके परिवार वालों ने प्रशासन से भरोसा मिलने के बाद पुजारी बाबूलाल का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुजारी की बेटी ने कहा कि उन्हें अपने पिता के लिए इंसाफ चाहिए। गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें गहलोत सरकार पर विश्वास नहीं है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

आरोपियों की बेटियों का दावा- पुजारी ने आत्मदाह किया

दरअसल, राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या को लेकर मुख्य आरोपी की बेटियों ने रविवार को बड़ा दावा किया है। दरअसल, रविवार को मुख्य आरोपी कैलाश मीणा की दोनों बेटियां पुजारी के घर पहुंची और यहां मौजूद मीडिया से बातचीत में दोनों ने दावा किया कि पुजारी ने खुद आग लगाई थी। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त हम दोनों बहनें खेत में थीं और हमने अपनी आंखों से पुजारी को खुद आग लगाते देखा था। हमने उन्हें बचाने की भी कोशिश की थी।

मालूम हो कि ये पूरा घटनाक्रम राजस्थान के करौली में जमीन विवाद को लेकर हुआ है। पुजारी के परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए पुजारी को जलाकर मार डाला। मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है जबकि सात आरोपी अब भी फरार हैं। पुजारी के परिवार की तमाम मांगों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी शामिल थी जिसका प्रशासन द्वारा परिजनों को आश्वासन भी दिया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देगी राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और एक संविदा कर्मी की नौकरी का वादा किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे। इसके अलावा रविवार को दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी देश-विदेश से करीब 25 लाख रुपये इक्ट्ठा कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई है।

मायावती ने किया कांग्रेस पर हमला

वहीं, करौली में पुजारी हत्याकांड के बाद विपक्ष की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। बीजेपी के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा है कि हाथरस में पीड़िता से मिलने वाले कांग्रेस के नेता राजस्थान की घटना पर शांत क्यों हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़