जिसे भारत कहता था बहादुर तो पाकिस्तान कहता था चुड़ैल..करगिल के हीरो मिग 27 की हुई विदाई

करगिल युद्ध का हीरो 38 साल तक भारतीय वायुसेना में धाक जमाने वाला विमान मिग-27 आज रिटायर हो गया है। राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर आज सुबह करीब 10 बजे मिग-27 स्क्वाड्रन के सभी 7 विमानों ने आखिरी उड़ान भरी।  

जोधपुर. करगिल युद्ध का हीरो 38 साल तक भारतीय वायुसेना में धाक जमाने वाला विमान मिग-27 आज रिटायर हो गया है। राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर आज सुबह करीब 10 बजे मिग-27 स्क्वाड्रन के सभी 7 विमानों ने आखिरी उड़ान भरी। अब कोई भी देश मिग-27 विमान का इस्तेमाल नहीं करता है। भारतीय वायुसेना के पायलट इस विमान को बहादुर नाम से बुलाते हैं। पाकिस्तान इसे चुड़ैल कहता था।

Latest Videos

कम ऊंचाई पर उड़ान भरने की क्षमता 
मिग-27 की बड़ी खासियत यह थी कि यह कम ऊंचाई पर उड़ान भर सकता था। यह दुश्मन के रडार को चकमा देकर हमला बोलने में माहिर था। कम ऊंचाई पर भी रफ्तार इतनी तेज थी कि मिराज विमान भी न पकड़ पाए। 

पाकिस्तानी क्यों कहते थे चुड़ैल
मिग-27 की स्पीड और शानदार आवाज के कारण पाकिस्तानी इसे चुड़ैल कहते थे। मिग-27 को विदाई देने के पीछे बड़ी वजह थी इसका क्रैश होना। इसी साल 31 मार्च को जोधपुर में सिरोही के पास मिग-27 गिर गया था। 4 सितंबर को भी जोधपुर के पास इस विमान से हादसा हुआ। बताया गया कि इस विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी है, जिसे दूर नहीं किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।