
नई दिल्ली. आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है। आज से 22 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी को भारत में घुसपैठ के दौरान बुरी तरह हराया था। कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बारामुला युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन करने पहुंचे। हालांकि खराब मौसम के कारण वे द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने नहीं जा पाए। राष्ट्रपति के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे। राष्ट्रपति यहां कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रपति ने लिखा संदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने एक संदेश भी लिखा।
द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों का दौरा किया
राष्ट्रपति के दौरे से पहले विपिन रावत ने रविवार को द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों का दौरा किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.