कारगिल विजय दिवस: सेना का हौसला बढ़ाने बारामुला पहुंचे राष्ट्रपति, खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा पाए

Published : Jul 26, 2021, 07:34 AM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 11:53 AM IST
कारगिल विजय दिवस: सेना का हौसला बढ़ाने बारामुला पहुंचे राष्ट्रपति, खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा पाए

सार

आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दिन यानी कारगिल विजय दिवस है। कारगिल दिवस की 22वीं सालगिरह पर भारतीय सेना का गौरव और हौसला बढ़ाने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बारामुला में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हालांकि खराब मौसम के चलते वे द्रास नहीं जा पाए।

नई दिल्ली. आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है। आज से 22 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी को भारत में घुसपैठ के दौरान बुरी तरह हराया था। कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बारामुला युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन करने पहुंचे। हालांकि खराब मौसम के कारण वे द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने नहीं जा पाए। राष्ट्रपति के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे। राष्ट्रपति यहां कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

राष्ट्रपति ने लिखा संदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने एक संदेश भी लिखा।

pic.twitter.com/0ZheR8KIZr

pic.twitter.com/YweORqkf7W

द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों का दौरा किया
राष्ट्रपति के दौरे से पहले विपिन रावत ने रविवार को द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों का दौरा किया था।

 pic.twitter.com/YxYPHKS8E5

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम