अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में खड़े मिग 23 लड़ाकू विमान को olx पर बेचने के लिए डाला एड, लगाई इतनी कीमत

Published : Aug 04, 2020, 05:15 PM IST
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में खड़े मिग 23 लड़ाकू विमान को olx पर बेचने के लिए डाला एड, लगाई इतनी कीमत

सार

करगिल युद्ध से रिटायर  मिग 23 बीएन लड़ाकू विमान को बेचने के लिए किसी ने ओएलक्स (olx) पर लिस्टेड कर दिया। विमान की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया - बेस्ट फायटर प्लेन। जिस मिग प्लेन की तस्वीर ओएलएक्स पर डाली गई थी वह अलीगढ़ मुस्लिम के कैंपस में रखे मिग 23 बीएन की थी।

अलीगढ़ . करगिल युद्ध से रिटायर  मिग 23 बीएन लड़ाकू विमान को बेचने के लिए किसी ने ओएलक्स (olx) पर लिस्टेड कर दिया। विमान की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया - बेस्ट फायटर प्लेन। जिस मिग प्लेन की तस्वीर ओएलएक्स पर डाली गई थी वह अलीगढ़ मुस्लिम के कैंपस में रखे मिग 23 बीएन की थी। इस विमान को बेचने के लिए 9.99 करोड़ रु कीमत भी लगाई गई। हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद इस एड को तुरंत हटा लिया गया। 

मिग 23 विमान का इस्तेमाल करगिल युद्ध में किया गया था। रिटायर होने के बाद एक विमान भारत सरकार ने यूनिवर्सिटी को दान में दिया है। 2009 में भारतीय वायु सेना ने एएमयू को मिग 23 बीएन फायटर प्लेन गिफ्ट में दिया था। 

यूनिवर्सिटी को बदनाम करने के लिए डाली गई पोस्ट- प्रशासन
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि हम यह तलाश कर रहे हैं कि ये पोस्ट किसने की। ये पोस्ट यूनिवर्सिटी को बदनाम करने के लिए डाली गई है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि जिस किसी ने भी ये बेहूदा हरकत दी है जानकारी मिलते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?