
Karnataka Assembly Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 23 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। कर्नाटक में 10 मई को एक फेज में विधानसभा के लिए वोटिंग होगी जबकि 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
बीजेपी ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनमें सोमनगौड़ा पाटिल, एसके बेलुब्बी, कासागौड़ा बिरादर, ललिता अनापुर, ईश्वर सिंह ठाकुर, प्रकाश खंडरे, परन्ना मुनावली, नागराज छाबी, शिवराज सज्जनार, गविसीडप्पा ड्यामनवार के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा करूणाकरा रेड्डी, लोकिकरे नागराज, बसवराज नाइक, शिव कुमार, गुरूराज, दीपक डोड्डियाह, एसडी दीलीप कुमार, रामचंद्र गवड़ा, अश्विनी संपन्नी, चिदानंद, जीवी बसवराज और कृष्णा नायक के नाम शामिल हैं।
इन विधानसभा सीटों के लिए नाम जारी
बीजेपी ने जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें देवर हिप्पागी, बसवना बेगेवाड़ी, इंदी, गुरमितकल, बिदर, भाल्की, गंगावती, कलघटगी, हंगल, हवेरी, हरपनाहल्ली, देवनगेरे नार्थ, देवनगेरे साउथ, मयाकोंड़ा सुरक्षित, चन्नागिरी, बायंदूर, मुडीगेरे, गुब्बी, सिदलाघंटा, कोलार गोल्ड फील्ड, श्रवणबेलागोला, अर्सीकेरे और हेग्गाडेडेवेंकोटे विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बीजेपी फिर से सत्ता में आना चाहती है। यही कारण है कि नए चेहरों को भी टिकट वितरित किया गया है।
सीएम कहां से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग सोमवार को हुई थी। मीटिंग में 224 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया। एक-एक सीट को फाइनल करने के लिए कई दौर की मीटिंग्स हुई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में होंगे। बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस पर वह 2008 से काबिज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपने पिता की सीट शिकारीपुरा से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
52 नए उम्मीदवार
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस बार 52 नए उम्मीदवार हैं, 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार हैं और 30 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार हैं। नौ उम्मीदवार डॉक्टर, पांच वकील और दो सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं। पहली सूची में आठ महिलाएं हैं।
यह भी पढ़ें
बीजेपी ने कर्नाटक assembly की 189 सीटों पर किसे बनाया कैंडिडेट देखिए पूरी लिस्ट