Karnataka Election 2023: PM मोदी ने बताया चुनाव में क्या होगा BJP का एजेंडा, क्यों फिर खिलेगा कमल

कर्नाटक बीजेपी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा विकास के एजेंडे पर चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि चुनाव में भाजपा का क्या एजेंडा होगा और क्यों राज्य में फिर से कमल खिलने वाला है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा कर्नाटक के विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और समाज के गरीब व वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के परिश्रमी लोगों को धन्यवाद देते हुए पीएम ने कहा कि कर्नाटक विकास का पावरहाउस है। बीजेपी का एजेंडा विकास है। पार्टी इसी एजेंडे पर वोट मांगेगी।

Latest Videos

विकास के एजेंडे पर लेंगे लोगों का आशीर्वाद

नरेंद्र मोदी ने ये बातें कर्नाटक बीजेपी अकाउंट से किए गए ट्वीट के जवाब में कहीं। पीएम ने ट्वीट किया, "भाजपा कर्नाटक की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और गरीबों, वंचितों व दलितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने विकास के एजेंडे के आधार पर लोगों का आशीर्वाद लेंगे।"

 

 

कमल के खिलने की तारीख तय हो गई

कर्नाटक में बीजेपी ने ट्वीट कर चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताया है। पार्टी ने कहा, "राज्य में कमल के खिलने की तारीख तय हो गई है! कन्नडिगा स्पष्ट बहुमत का आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं। पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं का कैडर आज से दिन-रात काम करने के लिए तैयार है। कर्नाटक की जीत होगी।"

यह भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: एक चरण में होगा चुनाव, 10 मई को मतदान, 13 को आएगा रिजल्ट

10 मई को होगा मतदान

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। चुनाव एक चरण में हो रहा है। 13 मई को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएंगे। राज्य के करीब 5.21 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को भारत सरकार ने दिया झटका, सरकारी ट्विटर अकाउंट बैन, भारत के लोग नहीं देख सकेंगे दुष्प्रचार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute