पाकिस्तान को भारत सरकार ने दिया जोर का झटकाः पड़ोसी देश के सरकारी ट्विटर अकाउंट पर बैन, दुष्प्रचार पर करारा प्रहार

भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसके सरकारी ट्विटर अकाउंट को बैन करा दिया है। भारत के लोग पाकिस्तान सरकार द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को नहीं देख पाएंगे।

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान को भारत सरकार ने बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के सरकारी ट्विटर अकाउंट (@GovtofPakistan) को भारत में बैन कर दिया गया है। इससे भारत के लोग पाकिस्तान सरकार द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार नहीं देख पाएंगे।

जब कोई पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @GovtofPakistan पर जाता है तो उसे भारत में अकाउंट देखने पर लगाए गए रोक की जानकारी मिल रही है। पेज पर लिखा दिख रहा है @GovtofPakistan's account has been withheld in India in response to a legal demand." ट्विटर द्वारा बताया गया है कि कानूनी मांग के चलते भारत में @GovtofPakistan अकाउंट पर रोक लगाई गई है।

Latest Videos

तीसरी बार भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा

यह तीसरी बार है जब भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले अक्टूबर 2022 में भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट देखे जाने पर रोक लगा दी गई थी। इससे पहले जुलाई 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगाया गया था।

कोर्ट के आदेश के चलते हुई कार्रवाई

ट्विटर के अनुसार यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश जैसे वैध कानूनी मांग के चलते हुई है। पिछले साल जून में ट्विटर ने पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र स्थित दूतावास के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। अगस्त 2022 में भारत ने आठ यूट्यूब आधारित न्यूज चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। इसमें से एक को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया था। यह कार्रवाई भारत के खिलाफ फर्जी खबरें दिखाने के चलते हुई थी।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में दिया बयान: सरकार ने 30 हजार से अधिक यूआरएल को ब्लॉक करने के दिए निर्देश, सोशल मीडिया लिंक भी शामिल

इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा था कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल कर कार्रवाई की गई। ब्लॉक किए गए YouTube चैनलों को नकली और सनसनीखेज थंबनेल, न्यूज एंकर्स की तस्वीरें और टीवी चैनलों के लोगो का इस्तेमाल करते देखा गया था ताकि लोगों को यह विश्वास हो सके कि उनके द्वारा दिखाई जा रही फर्जी खबर सच्ची है।

यह भी पढ़ें- SCO-NSA Meeting: अजीत डोभाल ने दी चीन को नसीहत, आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दिखाया आईना

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट