Karnataka Election Exit Poll: एशियानेट न्यूज एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, जानें सभी एग्जिट पोल के सबसे सटीक आंकड़े

Published : May 10, 2023, 06:48 PM ISTUpdated : May 10, 2023, 11:24 PM IST
KARNATAKA

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election) के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

Karnataka Election Exit Poll. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं, जबकि बीजेपी कुछ ही सीटों से पीछे है। पोल्स ऑफ पोल के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को जहां 91 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी को 109 सीटें मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर स्पष्ट बहुमत किसी भी दल को नहीं मिल रहा। अब 13 मई को फाइनल नतीजे बताएंगे कि किसकी सरकार बनेगी। सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल नतीजे यहां जानें…

Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक में पार्टियों का क्या है हाल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा। बीजेपी कुछ ही वोटों से पिछड़ रही है लेकिन बहुमत नहीं है। वहीं तीसरी पार्टी जेडीएस को करीब दो दर्जन सीटें मिल सकती हैं। कर्नाटक के परिणाम भी यही रहे तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ जाएगी। कांग्रेस पार्टी 3 एग्जिट वोट में आगे है जबकि बीजेपी 2 एग्जिट पोल में आगे है।

Karnataka Election Exit Poll: 5 प्वाइंट से समझें पूरा गणित

  1. कुल 10 एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 109 सीटें मिलने का अनुमान
  2. कांग्रेस और बीजेपी का वोट शेयर लगभग बराबर लेकिन बीजेपी की सीट घटी
  3. 109 सीट के बाद भी कांग्रेस बहुमत से 4 सीट दूर, जेडीएस फिर किंगमेकर 
  4. 2018 में भी जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में रही थी, इस बार भी ऐसे आसार
  5. अंतिम चरण के प्रचार में बीजेपी को बढ़त मिली, एंटी एंकबेंसी बड़ा फैक्टर

Karnataka Election Exit Poll: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

Karnataka Election Exit Poll: C-VOTER

बीजेपी- 83-95

कांग्रेस- 100-112

जेडीएस- 21-29

अन्य- 02-29

Karnataka Election Exit Poll: ZEE-MATRIZE

बीजेपी- 114

कांग्रेस 94

जेडीएस 21

अन्य- 3

Karnataka Election Exit Poll: TV9 BHARATVARSH-POLSTRAT

बीजेपी- 88-98

कांग्रेस- 99-109

जेडीएस- 21-26

अन्य- 0-4

Karnataka Election Exit Poll: P-Marq-Republic

बीजेपी- 85-100

कांग्रेस- 94-108

जेडीएस- 24-32

अन्य - 2-6

Karnataka Exit Poll 2023: Todays Chanakaya

बीजेपी- 92-103

कांग्रेस- 120-133

जेडीएस- 12- 19

अन्य- 0-3

Karnataka Election Exit Poll: INDIA TODAY AXIS INDIA

बीजेपी- 62-80

कांग्रेस- 122-140

जेडीएस-  20-25

अन्य- 0-3

Karnataka Election Exit Poll: क्या कहता है एशियानेट न्यूज का सर्वे

ASIANETNEWS

बीजेपी- 94-117

कांग्रेस- 91-106

जेडीएस- 14-24

अन्य- 0-2

Karnataka Exit Poll 2023: Poll of polls

बीजेपी- 91

कांग्रेस- 109

जेडीएस- 22

अन्य - 02

Karnataka Election Exit Poll: 13 मई को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 113 है। एक चरण में हो रहे चुनाव के लिए 10 मई को मतदान पूरा हो चुका है। 10 मई को शाम 5 बजे तक 65.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं चुनाव के बाद जिस तरह के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, उसमें दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मोदी का राजस्थान दौराः श्रीनाथ जी के दर्शन-रोड शो और सौगात, मंच पर गहलोत को असहज देख पीएम ने की अनोखी पहल

 

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहीं काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?