PM Modi Massage For Karnataka. पीएम मोदी कर्नाटक में वोटिंग से पहले राज्य की जनता को खास संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज ट्वीट किया है जिसमें कर्नाटक राज्य के विकास की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है और इसे और विकसित करने के लिए कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। पीएम ने कहा कि कर्नाटक के लोग निर्धारित कर चुके हैं कि अबकी बार फिर बीजेपी सरकार, यह नारा उनके कानों में आज भी गूंज रहा है।
कोरोना काल में हुआ कर्नाटक में निवेश
पीएम मोदी ने कहा कि जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही थी, उस वक्त राज्य की डबल इंजन सरकार ने शानदार काम किया और उस संकट काल में भी राज्य को 9 हजार करोड़ रुपए का निवेश मिला। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का यह कमिटमेंट है कि हम कर्नाटक को इंवेंस्टमेंट और इंडस्ट्रियलाइजेश को बढ़ाएंगे। भाजपा सरकार यहां के रोजगार के मुद्दे को हल करेगी। हम किसानों के लिए बीज से बाजार तक का रास्ता साफ करेंगे। नई सिंचाई परियोजनाएं हो, भंडारण नेटवर्क को विस्तार देना हो, हर जगह बीजेपी कर्नाटक को नंबर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने कर्नाटक में किया जमकर प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य का चप्पा-चप्पा छान मारा और हर जगह पहुंचकर जनसभाएं कीं। बेंगलुरू के रोड के दौरान पीएम के लिए आम लोगों का प्यार भी दिखाई दिया जब शहर की सड़कें पूरी तरह से बीजेपी के रंग में रंग गई। पीएम मोदी ने अपने खास संदेश में किसी पार्टी के बारे में बात नहीं की बल्कि सिर्फ बीजेपी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो कर्नाटक ही नहीं पूरा देश विकास के रास्ते पर दौड़ पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.