कर्नाटक चुनाव 2023 में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी: मानवी से बीवी नायक, देखें शिवमोग्गा से नया प्रत्याशी कौन

Published : Apr 20, 2023, 03:45 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 04:27 PM IST
HDK  Ishwarappa

सार

224 विधानसभा सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में दो विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। 223 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान तीन बार में पहले ही जारी कर दिया गया था।

Karnataka BJP fourth list: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election 2023) के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है। 224 विधानसभा सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में दो विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। 223 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान तीन बार में पहले ही जारी कर दिया गया था। मानवी विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हो सका था। जबकि शिवमोग्गा से घोषित बीजेपी प्रत्याशी के जेडीएस ज्वाइन करने के बाद दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है।

विवादित बयान देने वाले सीनियर लीडर ईश्वरप्पा टिकट से वंचित

कर्नाटक सरकार के मंत्री रहे चुके सीनियर लीडर ईश्वरप्पा को इस बार विधानसभा टिकट से वंचित कर दिया गया है। उनके परिवार के भी किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है। बीजेपी ने इस सीट से बन्नाबसाप्पा को चुनाव मैदान में उतारा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने हाल ही में चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था। पांच बार विधायक रहे ईश्वरप्पा ने इस सीट से अपने बेटे केई कांतेश के लिए टिकट मांगा था। लेकिन उनको टिक नहीं मिला। हालांकि, ईश्वरप्पा का टिकट काटकर बीजेपी ने अपने एमएलसी अयानूर मंजूनाथ को शिवमोग्गा से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बुधवार को मंजूनाथ ने बीजेपी छोड़ने के बाद जेडीएस ज्वाइन कर ली। मंजूनाथ को जेडीएस ने प्रत्याशी बनाया है। एसटी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र मानवी से बीजेपी ने बी वी नायक को मैदान में उतारा है।

तीसरी लिस्ट में इनको बनाया गया था प्रत्याशी

नागथम सुरक्षित- संजीव आईहोल

सेडम- राजकुमार पाटिल

कोप्पल-मंजूला अमरेश

रोन-कलाकप्पा बंदी

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल-महेश तेंगिनाकाई

हगरीबोम्मानाहल्ली सुरक्षित-बी.रमन्ना

हेब्बल-कट्टा जगदीश

गोविंदराज नगर-उमेश शेट्टी

महादेवापुरा सुरक्षित-मंजूला अरविंद लिंबावली

कृष्णराजा- श्रीवत्सा

पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री बोम्मई, येदियुरप्पा के बेटे सहित कई मंत्रियों के नाम

कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 11 अप्रैल को जारी की थी। पहली सूची में 189 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव से तो पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र अपने पिता की सीट शिकारीपुरा से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई थी। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में कई विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था। 52 नए उम्मीदवारों को कैंडिडेट बनाए जाने के बाद कई सीटों पर बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ा। एक दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ताल ठोकने का ऐलान करते हुए दूसरे दलों का दामन थाम लिया। हालांकि, बीजेपी ने भी पहली सूची में कांग्रेस व जेडीएस से आए विधायकों व नेताओं को टिकट दिया गया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि 189 लोगों की पहली लिस्ट में 52 नए उम्मीदवार हैं, 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार हैं और 30 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार हैं। नौ उम्मीदवार डॉक्टर, पांच वकील और दो सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं। पहली सूची में आठ महिलाएं हैं। देखिए पहली लिस्ट....

दूसरी लिस्ट में 23 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

पहली लिस्ट जारी करने के दो दिन बाद बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजों की गिनती 13 मई को होगी। देखिए दूसरी लिस्ट में किसको मिला टिकट…

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत