कर्नाटक BJP नेता का दावा- डीके शिवकुमार ने दिया 100 करोड़ का ऑफर, करना था PM को बदनाम

Published : May 18, 2024, 12:34 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 12:37 PM IST
DK Shivakumar

सार

कर्नाटक भाजपा के नेता जी देवराजे गौड़ा ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें एचडी कुमारस्वामी और पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के बदले 100 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया था। 

बेंगलुरु। रेप के मामले में गिरफ्तार किए गए कर्नाटक भाजपा के नेता जी देवराजे गौड़ा ने शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवकुमार ने उन्हें 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को बदनाम करना था।

देवराजे गौड़ा ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस वाहन से पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि शिवकुमार ने उन्हें एडवांस के रूप में 5 करोड़ रुपए भेजे थे। उन्होंने कहा, "मैंने ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद मेरे खिलाफ पुलिस केस दर्ज किए गए। मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। जब मैं बाहर आऊंगा उन्हें (डीके शिवकुमार) एक्सपोज कर दूंगा। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिरने जा रही है।"

कहना था एचडी कुमारस्वामी ने फैलाए सेक्स वीडियो वाले पेन ड्राइव

देवराजे गौड़ा ने कहा, "डीके शिवकुमार की ऑफर के अनुसार मुझे बयान देना था कि प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो वाले पेन ड्राइव को एचडी कुमारस्वामी ने फैलाया है। जबकि सच यह है कि डीके शिवकुमार ने प्रज्वल रेवन्ना के ड्राइवर कार्तिक गौड़ा से पेन ड्राइव लिया था।"

देवराजे ने दावा किया, "सेक्स वीडियो मामले को संभालने के लिए एन चेलुवरयास्वामी, कृष्णा बायरे गौड़ा और प्रियांक खड़गे सहित चार मंत्रियों की एक टीम बनाई गई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एचडी कुमारस्वामी और भाजपा को बदनाम करने के लिए बड़ी योजना बनाई थी। मुझे 100 करोड़ रुपए की पेशकश की और बॉरिंग क्लब के कमरा नंबर 110 में एडवांस के रूप में 5 करोड़ रुपए भेजे। गोपालस्वामी को सौदे पर बातचीत करने के लिए भेजा गया था।"

ऑफर ठुकराया तो केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "शिवकुमार का मुख्य उद्देश्य कुमारस्वामी को राजनीतिक रूप से खत्म करना है। जब मैंने ऑफर ठुकराया उन्होंने पहले मुझे अत्याचार के मामले में फंसाया, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद यौन उत्पीड़न के मामले में फंसाया। जब यह चाल भी विफल हो गई तो मेरे खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। मुझसे चार दिनों तक पूछताछ की गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।"

देवराजे ने दावा किया, "मेरे पास शिवकुमार की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं। मैं उन्हें जारी कर दूंगा। मेरे जेल से बाहर आते ही कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।" बता दें कि 6 मई को देवराजे ने दावा किया कि प्रज्वल रेवन्ना द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के वीडियो वाली पेन ड्राइव जारी करने के पीछे शिवकुमार का हाथ था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा