Video: स्वाति मालीवाल से मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, आप ने वीडियो जारी कर दिखाया सच, पीड़िता बोली-अंदर का वीडियो निकालो

मालीवाल ने कहा कि किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? उन्होंने दावा किया कि घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।

Dheerendra Gopal | Published : May 17, 2024 3:42 PM IST / Updated: May 17 2024, 09:13 PM IST

Swati Maliwal assault case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए बिभव कुमार द्वारा आप सांसद स्वाति मालीवाल से की गई कथित मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा। स्वाति मालीवाल द्वारा घटना के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जांच और पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि अंदर सीएम रेजीडेंस में कुछ हुआ ही नहीं। स्वाति मालीवाल बीजेपी के कहने पर सारी साजिश रच रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज आप ने किया जारी

Latest Videos

आप ने घटना का वीडियो भी जारी किया है। 52 सेकेंड के वीडियो में स्वयं स्वाति मालीवाल ही सुरक्षाकर्मियों व पुलिसवालों पर चिल्लाती और बहस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा कर्मी, सीएम हाउस में बैठी स्वाति मालीवाल को जाने के लिए कह रहे हैं।

 

 

 

वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए जा रहे स्वाति मालीवाल के वीडियो के बाद मालीवाल ने ट्वीट किया है। अपनी ट्वीट में उन्होंने एक हिटमैन का उल्लेख किया है जोकि उनका इशारा केजरीवाल की ओर है। उन्होंने लिखा: हिटमैन ने अपने लोगों को संबंधित वीडियो साझा करने का निर्देश दिया था। पार्टी का बचाव करने और इस अपराध को करने के बाद खुद को बचाने के लिए एक नैरेटिव गढ़ी जा रही है। हर बार की तरह... इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचता है कि वह इस अपराध को करने के बाद खुद को बचा सकता है।

घर और कमरे का सीसीटीवी फुटेज जांच होने पर आएगी सच्चाई

मालीवाल ने कहा कि किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? उन्होंने दावा किया कि घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। आप जिस स्तर तक गिरना चाहते हैं, गिरें। भगवान देख रहा है। एक दिन, सच्चाई सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:

AAP की मंत्री आतिशी का दावा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने आई थी स्वाति मालीवाल, भाजपा ने रचा षड्यंत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?