
Swati Maliwal assault case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए बिभव कुमार द्वारा आप सांसद स्वाति मालीवाल से की गई कथित मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा। स्वाति मालीवाल द्वारा घटना के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जांच और पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि अंदर सीएम रेजीडेंस में कुछ हुआ ही नहीं। स्वाति मालीवाल बीजेपी के कहने पर सारी साजिश रच रही हैं।
सीसीटीवी फुटेज आप ने किया जारी
आप ने घटना का वीडियो भी जारी किया है। 52 सेकेंड के वीडियो में स्वयं स्वाति मालीवाल ही सुरक्षाकर्मियों व पुलिसवालों पर चिल्लाती और बहस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा कर्मी, सीएम हाउस में बैठी स्वाति मालीवाल को जाने के लिए कह रहे हैं।
वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट
आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए जा रहे स्वाति मालीवाल के वीडियो के बाद मालीवाल ने ट्वीट किया है। अपनी ट्वीट में उन्होंने एक हिटमैन का उल्लेख किया है जोकि उनका इशारा केजरीवाल की ओर है। उन्होंने लिखा: हिटमैन ने अपने लोगों को संबंधित वीडियो साझा करने का निर्देश दिया था। पार्टी का बचाव करने और इस अपराध को करने के बाद खुद को बचाने के लिए एक नैरेटिव गढ़ी जा रही है। हर बार की तरह... इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचता है कि वह इस अपराध को करने के बाद खुद को बचा सकता है।
घर और कमरे का सीसीटीवी फुटेज जांच होने पर आएगी सच्चाई
मालीवाल ने कहा कि किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? उन्होंने दावा किया कि घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। आप जिस स्तर तक गिरना चाहते हैं, गिरें। भगवान देख रहा है। एक दिन, सच्चाई सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.