
नई दिल्ली। राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता का विवादित और अपमानजनक बयान सामने आया है। कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल ने सोमवार को पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह बच्चे पैदा नहीं कर सकते। इसके पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सिद्धारमैया लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने के लिए बरगलाते थे और कहते थे कि वैक्सीन लगवाने वालों को बच्चे नहीं होंगे लेकिन दोनों नेताओं ने स्वयं वैक्सीन लगवा ली।
बताई राहुल गांधी के शादी नहीं करने की वजह...
नलिन कुमार कतिल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद के शादी नहीं करने की वजह बताई। उन्होंने विजय संकल्प यात्रा में कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि उनके बच्चे नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर अपने दावे को साबित करने के लिए कर्नाटक एमएलसी मंजूनाथ का भी हवाला दिया।
बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं राहुल गांधी…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। बीते दिनों राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और अडानी के बीच संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए थे, उस समय भी उन पर जोरदार हमला बोला गया था। इन दिनों राहुल गांधी इंग्लैंड के दस दिनी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कैब्रिज विवि में स्पीच दिया। इस पर भी बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा है। बीजेपी ने राहुल गांधी को विदेशी धरती पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। कई दिनों से राहुल गांधी पर बीजेपी के मंत्री व नेता निशाना साध रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, उनके तथा अन्य विपक्षी नेताओं के फोन को पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी कराई जा रही है। पढ़िए राहुल गांधी ने क्या कहा…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.