मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल: सीबीआई ने नहीं मांगा रिमांड, जेल में करेंगे विपस्यना-पढ़ेंगे श्रीमद् भगवत गीता

सीबीआई ने नहीं मांगा रिमांड। जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी जा रही है लेकिन अगले 15 दिनों में जरूरत पड़ने पर दोबारा कस्टडी मांगी जा सकती है।

Manish Sisodia jailed: आबकारी नीति केस में फंसे दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब 20 मार्च तक जेल में रहना होगा। दिल्ली की एक कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, सीबीआई ने सिसोदिया का रिमांड नहीं मांगा। सेंट्रल जांच एजेंसी ने कहा कि 15 दिन बाद आरोपी नंबर 1 पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी। सुनवाई के दौरान सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज एमके नागपाल ने आप नेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोर्ट ने सिसोदिया के लिए जेल में कराई यह व्यवस्था

Latest Videos

पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भेजते हुए स्पेशल जज ने कहा कि सिसोदिया को जेल के मेडिटेशन सेल में रखा जाना चाहिए। सिसोदिया अपने पास डायरी-पेन, भगवत गीता और चश्मा रख सकते हैं। जेल इसके लिए नहीं रोकेगा। आप नेता को उनके डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों को लेने की भी अनुमति होगी।

मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया की 26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। इसके पहले सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया था। अगले दिन 27 फरवरी को उनको सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनको पांच दिनों की रिमांड पर कोर्ट ने दिया था। दुबारा पेशी में दो दिन रिमांड और बढ़ा दिया गया था। अब सोमवार को 6 मार्च को उनकी पेशी में स्पेशल कोर्ट ने 20 मार्च तक जेल भेज दिया है। कोर्ट में सीबीआई ने उनका रिमांड नहीं मांगा है। पढ़िए गिरफ्तारी और रिमांड की पूरी कहानी…

चार मुख्यमंत्रियों समेत 8 विपक्षी नेताओं ने पीएम को लिखा लेटर, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष के 8 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए कर रही है। पढ़िए क्या आरोप लगाया विपक्षी नेताओं ने…

मनीष सिसोदिया के अलावा कईयों की हो चुकी गिरफ्तारी…

दिल्ली आबकारी नीति केस में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पहले एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली शराब घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। आईए जानते हैं दिल्ली शराब नीति केस क्या है…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts