
नई दिल्ली. News Broadcasters & Digital Association यानी NBDA ने एशियानेट के कोच्चि स्थित मलयालम भाषा के चैनल में हुई SFI के वर्कर्स की गुंडागर्दी और कोझीकोड के ऑफिस में हुई पुलिस जांच की निंदा की है।
NBDA ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह मीडिया की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। भारत के संविधान में 19(1) के तहत अभिव्यक्ति की आजादी है।
एनबीडीए ने निंदा करते हुए कहा कि हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। यह मीडिया को गुमराह करने की पूरी कोशिश है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लोकतंत्र और जनहित के समाचार प्रसारित करना मीडिया की जिम्मेदारी है। कोई भी कार्रवाई मीडिया के कर्तव्यों का पालन करने से रोकती है, तो यह संविधान की तरफ से दिए गए अधिकारों का उल्लंघन है।
अब एनबीडीए ने केरल के मुख्यमंत्री से तुरंत कार्यवाही करने की अपील की है। NBDA का कहना है कि जो भी लोग ऑफिस में घुसे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।
क्या है मामला?
दरअसल, एशियानेट ने 10 नवंबर को नारकोटिक्स एक डर्टी बिजनेस है, नाम से रिपोर्ट टेलिकास्ट की थी। इसके बाद विधायक ने चैनल पर गलत खबर चलाने की बात कहकर शिकायत दर्ज की थी। इससे पहले SFI वर्कर्स ने एशियानेट के कोच्चि ऑफिस में घुसकर गुंडागर्दी की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.