बीएस येदियुरप्पा बाल-बाल बचे, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त आई दिक्कत, आधा घंटा हवा में ही घूमते रहे

बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं। वह कर्नाटक बीजेपी के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार हैं।

BS Yediyurappa helicopter landing issue: कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सोमवार को बाल-बाल बचे हैं। हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ है। कलबुर्गी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में दिक्कत हुई। हेलिकॉप्टर हेलीपैड ग्राउंड के चारों ओर प्लास्टिक शीट्स और कचरे से भरे होने के बाद लैंड नहीं कर पाया। करीब आधा घंटा तक हेलीकॉप्टर हवा में ही रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के ताकतवर नेता व पूर्व सीएम येदियुरप्पा, कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कलबुर्गी में होनी थी। लेकिन हेलीपैड पर काफी कचरा होने की वजह से पायलट को लैंडिंग में खतरा लगा। उसने तत्काल उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट किया। फिर आधा घंटा तक वह हवा में ही रहा। बाद में जब कचरा वहां से हटाया गया, उसके बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाई।

Latest Videos

कर्नाटक में मई में होने हैं विधानसभा चुनाव

कर्नाटक विधानसभा का चुनाव इस साल मई महीने में प्रस्तावित है। राज्य में लिंगायत समाज को साधने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर अपने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा को आगे किया है। चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके बीएस येदियुरप्पा ने बीते दिनों चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। येदियुरप्पा, शिमोगा जिले के शिकारीपुरा विधानसभा से विधायक हैं। वह इस सीट से साल 1983 से येदियुरप्पा चुनाव जीत रहे हैं। 

पूर्व सीएम व कर्नाटक के दिग्गज राजनीतिज्ञ येदियुरप्पा आठ बार शिकारीपुरा विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद अब अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने बीते साल ही दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र को यहां से प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया था।

येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाकर 2021 में बसवराज बोम्मई को बीजेपी ने सीएम बनाया था। हालांकि, येदियुरप्पा को हटाने के बाद भी उनकी राजनीतिक अहमियत कम नहीं हुई। अब उनकी लोकप्रियता को साधने के लिए बीजेपी ने पूरी कमान येदियुरप्पा को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें:

भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts