6 बच्चे और महिला का शव, उस एंबुलेंस को बाढ़ में दिखाया था रास्ता...अब इस बच्चे को मिलेगा पुरस्कार

कर्नाटक में बाढ़ के दौरान 12 साल के एक बच्चे ने एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था। उस वक्त चारों तरफ पानी भरा था, लेकिन इस बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए रास्ता दिखाया और हीरो बन गया। अब वेंकटेश को उन 22 बच्चों में चुना गया है, जिन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 11:11 AM IST

नई दिल्ली. कर्नाटक में बाढ़ के दौरान 12 साल के एक बच्चे ने एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था। उस वक्त चारों तरफ पानी भरा था, लेकिन इस बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए रास्ता दिखाया और हीरो बन गया। अब वेंकटेश को उन 22 बच्चों में चुना गया है, जिन्हें राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 26 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

अगस्त में आई थी बाढ़
कर्नाटक के रायचूर जिले में पिछले साल अगस्त में बाढ़ आई थी। तब 6वीं क्लास में पढ़ने वाले वेंकटेश ने एक एंबुलेंस को देखा। फिर अपनी जान जोखिम में डालकर उस एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था।

Latest Videos

एंबुलेंस में 6 बच्चे सहित एक मृत महिला का शव था
इस बहादुर बच्चे ने जिस एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था, उसमें उस वक्त 6 बच्चों सहित एक मृत महिला का शव पड़ा था। 
बच्चे की तारीफ इस बात पर हुई कि उस वक्त पुल पर पानी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल था। उस वक्त भी वेंकटेश ने अपनी जान जोखिम में डालकर एंबुलेस को बाहर निकवाया।
 
'मुझे नहीं पता था कि वह बहादुरी का काम था'
जब वेंकटेश का वीडियो वायरल हुआ था तो वेंकटेश से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा कैसे किया। तब वेंकटेश ने कहा था कि  मुझे नहीं पता यह बहादुरी का काम था या नहीं। मैं बस एंबुलेंस ड्राइवर की मदद करना चाहता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral