
बेंगलुरु. कर्नाटक में लंबे वक्त के बाद आज येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। सात विधायक आज दोपहर साढ़े तीन बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने गवर्नर वजुभाई वाला को इन 7 विधायकों की लिस्ट सौंप दी है। साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने भी इन 7 नामों का खुलासा किया।
येदियुरप्पा के मुताबिक, एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, आर शंकर, सीपी योगीश्वरा, अंगारा एस मंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि आबकारी मंत्री एच नागेश को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है।
दिल्ली से लगी नामों पर मुहर
सीएम येदियुरप्पा ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की थी। इसी मुलाकात में नामों पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि विधायक मुनिरथना का नाम भी येदियुरप्पा ने सुझाया था, लेकिन हाईकमान ने इसे मंजूर नहीं किया।
मंत्रिमंडल विस्तार पर उठे सवाल
लंबे वक्त से कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है। लेकिन नामों को लेकर सामंजस ना बन पाने के चलते यह टल रहा था। वहीं, मंत्रियों की नई लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा विधायकों ने सवाल भी उठाए हैं। भाजपा विधायक विश्वनाथ ने भी कुछ नामों को लेकर सवाल उठाए। वहीं, पार्टी नेता सतीश रेड्डी ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम येदियुरप्पा पर निशाना साधा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.