कोवैक्सीन की भी पहली खेप दिल्ली पहुंची, सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है

Published : Jan 13, 2021, 09:18 AM ISTUpdated : Jan 13, 2021, 12:06 PM IST
कोवैक्सीन की भी पहली खेप दिल्ली पहुंची,  सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है

सार

पुणे से मंगलवार को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली खेप देश के 13 शहरों में भेजी गई। अगले ही दिन यानी बुधवार को हैदराबाद से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दिल्ली भेजी गई। 13 जनवरी की सुबह एयर इंडिया के जरिए वैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली भेजे गए।

नई दिल्ली. पुणे से मंगलवार को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली खेप देश के 13 शहरों में भेजी गई। अगले ही दिन यानी बुधवार को हैदराबाद से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दिल्ली भेजी गई। 13 जनवरी की सुबह एयर इंडिया के जरिए वैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली भेजे गए।

 

 

6.40 बजे हैदराबाद से उड़ा विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 6.40 बजे कोवैक्सीन की खेप लेकर विमान ने उड़ान भरी। खेप में तीन बॉक्स थे, जिनका वजन 80.5 किलोग्राम था। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है।

 


 
 

16 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू
16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को 54 लाख 72 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई की गई। पुणे से देश के 13 शहरों में वैक्सीन डोज पहुंचे। 

सबसे पहले वैक्सीन किसे लगेगी?
सबसे पहले 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके बाद 27 करोड़ उन लोगों का नंबर आएगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है या फिर कोई गंभीर बीमारी है।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’