Voter Fraud Charge: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा- दीजिए सबूत

Published : Aug 10, 2025, 08:28 PM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 08:30 PM IST
rahul gandhi

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में शकुन रानी ने दो बार वोट डाला। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से इससे जुड़े सबूत मांगे हैं।

Rahul Gandhi Voter Fraud Charge: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक मतदाता ने दो बार वोट डाला। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने इस मामले में राहुल गांधी से दस्तावेज देने को कहा है।

राहुल गांधी को लिखे पत्र में CEO ने उनके हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया। कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि उनके प्रस्तुतीकरण में कुछ दस्तावेज "चुनाव आयोग के आंकड़े" थे। मतदाता शकुन रानी ने "मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड" के आधार पर दो बार मतदान किया था।

चुनाव आयोग ने पाया कि पूछताछ के दौरान शकुन रानी ने बताया कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया था। प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया कि राहुल गांधी द्वारा दिखाया गया सही का निशान वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था। यह उनके दावे के विपरीत था।

राहुल गांधी को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि वे प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला है कि शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार वोट डाला, ताकि विस्तृत जांच की जा सके।"

राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग

राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग पर चुनावों को चुराने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं और सबूत के तौर पर बेंगलुरु मध्य के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची पेश की।

यह भी पढ़ें- Gurugram Land Deal Case: रॉबर्ट वाड्रा ने की 58 करोड़ की आपराधिक कमाई, ईडी ने लगाए बड़े आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से ज्यादा फर्जी थे। कांग्रेस द्वारा किए गए रिसर्च में 11,965 डुप्लीकेट मतदाता मिले। 40,009 फर्जी या अमान्य पते वाले। 10452 वोटर ने एक ही पते का इस्तेमाल किया। 4132 अवैध फोटो वाले पाए गए। 33,692 मतदाताओं ने नए पंजीकरण के लिए जारी किए गए फॉर्म 6 का दुरुपयोग किया।

यह भी पढ़ें- Vice President Election: इंडिया ब्लॉक मैदान में उतारेगा संयुक्त उम्मीदवार, जानें संख्या बल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?