कहां छिपे बैठे हैं प्रज्वल रेवन्ना? महिलाओं के यौन शोषण का वीडिया आने के बाद गए जर्मनी, फिर हो गए लापता

एचडी कुमारस्वामी ने एक बार फिर अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से अपील की है कि वह देश लौट आएं। प्रज्वल रेवन्ना कहां हैं इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल रहा है।

Vivek Kumar | Published : May 23, 2024 8:15 AM IST / Updated: May 23 2024, 02:10 PM IST

नई दिल्ली। जद(एस) कर्नाटक के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने एक बार फिर अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से अपील की है कि वह देश लौट आएं। उन्होंने प्रज्वल से कहा है कि अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच में सहयोग करें। कुमारस्वामी ने स्वीकार किया कि प्रज्वल के नहीं आने से पार्टी और एचडी देवेगौड़ा परिवार दोनों की छवि खराब हुई है।

कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने उनसे खुले तौर पर अपील की कि अगर उनके मन में पार्टी, उसके कार्यकर्ताओं और देवेगौड़ा के लिए कोई सम्मान है तो जहां भी हो, वापस आना चाहिए। अगर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो वह इसे साबित कर सकते हैं। अगर गलत किया है तो उसे सजा भुगतनी होगी।"

दूसरी ओर प्रज्वल रेवन्ना कहां हैं इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल रहा है। महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल ने अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था और जर्मनी चले गए थे। इसके बाद से उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। 

सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की अर्जी लगाई है। उनके निवेदन पर विदेश मंत्रालय द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

क्या है प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप मामला?

प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। वह यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपी हैं। कई महिलाओं ने सांसद पर यौन उत्पीड़न करने और घटना का वीडियो बनाने का आरोप रेवन्ना पर लगाया है। 27 अप्रैल को राज्य महिला आयोग के अनुरोध पर कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना से जुड़े यौन शोषण मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रदेश सरकार की विदेश मंत्रालय से अपील, प्रज्जवल रेवन्ना का राजनायिक पोर्सपोर्ट रद्द करें

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उसके खिलाफ एसआईटी के अनुरोध पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इसके साथ ही ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस